डबरा लूट कांड: दतिया के बदमाशों की पहचान, 5 आरोपी गिरफ्तार, झांसी-शिवपुरी में दबिश जारी

R. S. Mehta
2 Min Read

डबराडबरा में हुंडी व्यापारी और प्रॉपर्टी डीलर के ऑफिस से 14 लाख रुपये लूटने वाले बदमाशों को पकड़ने में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। क्राइम ब्रांच और डबरा सिटी पुलिस ने घटना में शामिल 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। अन्य फरार बदमाशों की तलाश में झांसी और शिवपुरी में दबिश दी जा रही है।

मुख्य सरगना सहित गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार

लूट कांड का मुख्य सरगना भोला कुशवाहा है, जो दतिया का निवासी और आदतन अपराधी है। उसके साथ गुड्डू ठाकुर, सुमित, सागर और दिनेश को गिरफ्तार किया गया है। चिन्हित आरोपियों में शिवम नाम का बदमाश भी शामिल है, जिस पर पहले से कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।

दिनदहाड़े अंजाम दी गई वारदात

तीन दिन पहले पांच बदमाशों ने व्यापारी के ऑफिस में घुसकर हथियार दिखाकर दिनदहाड़े 14 लाख रुपये लूट लिए थे। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी दतिया की ओर भाग निकले थे।

सीसीटीवी फुटेज से हुआ खुलासा

पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज के जरिए बदमाशों का रूट ट्रैक किया और उनकी पहचान कर ली। फुटेज के आधार पर आरोपियों की शिनाख्त उनके परिजनों से कराई गई। इसके बाद पुलिस ने संदेही बदमाशों के कुछ साथियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की।

झांसी-शिवपुरी में दबिश और आईजी का खुलासा जल्द

पुलिस ने लूट गैंग के फरार सदस्यों को पकड़ने के लिए झांसी और शिवपुरी में दबिश दी है। ग्वालियर पुलिस आईजी जल्द ही इस बड़े खुलासे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सकते हैं।

व्यापारियों को मिली राहत

पुलिस की तत्पर कार्रवाई और आरोपियों की गिरफ्तारी से व्यापारियों और स्थानीय नागरिकों ने राहत की सांस ली है। साथ ही, डबरा पुलिस और क्राइम ब्रांच की सराहना की जा रही है।

Share This Article