छतरपुर में रफ्तार का कहर, भीषण सड़क हादसे में नाबालिग बच्ची की दर्दनाक मौत

R. S. Mehta
1 Min Read

दमोह।  हटा पन्ना राजमार्ग पर गैसाबाद में व्यारमा नदी पुल के पास यात्री बस और ट्रक की आमने – सामने भीषण भिड़ंत हो गई, इस हादसे में बस में सवार करीब 16 यात्री घायल हो गए। हटा से पन्ना जा रही हजारी ट्रेवल्स की बस की सामने से आ रहे ट्रक से टक्कर हो गई। घायलों को डायल 100 और 108 एम्बुलेंस सेवा की मदद से इलाज के लिए सिविल अस्पताल हटा लाया गया है।

घटना में 16 यात्रियों को चोटें आई हैं 4 को दमोह जिला अस्पताल रैफर किया गया 12 यात्रियों को हटा सिविल अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कर लिया गया है, राहत की बात है कि 12 घायलों में कोई गंभीर नहीं सबको मामूली चोटें आई हैं। वहीं 4 लोगों को चेकअप के लिए दमोह रेफर कर दिया गया है।

Share This Article