इंदौर में डॉक्टर की गोली मारकर हत्या, पैदल आए युवकों ने की फायरिंग

R. S. Mehta
2 Min Read

इंदौर।  मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में शुक्रवार की देर रात तीन बदमाशों ने एक डॉक्टर को सीने में गोली मार दी और मोके से फरार हो गए। वहीं डॉक्टर को अस्पताल लेकर जाया गया जहां उसकी मौत हो गई। आपको बता दें पूरा मामला इंदौर के राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र के कुंदन नगर का है। जहां 32 साल के डॉक्टर सुनील साहू अपना क्लिनिक चलाते थे।

वह क्लीनिक पर बैठे हुए थे तभी तीन बदमाशों ने अपना इलाज कराया फिर वह चले गए कुछ देर बाद फिर वह तीनों बदमाश आए और डॉक्टर को गोली मार दी, यह गोली डॉक्टर के सीने में लगी सुनील को जल्द ही अस्पताल लेकर जाया गया जहां उनकी मौत हो गई, मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने पूरे मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

इस पूरे मामले को लेकर एसीपी रुबुना मिजवानी ने बताया की घटना देर रात 10 से 10:30 बजे की है बारिश हो रही थी तभी लाइट चली गई थी। उसी दौरान तीनों युवक आए डॉक्टर से इलाज कराया फिर चले गए, कुछ मिनिट के बाद फिर वापस आए और सीने में गोली मार दी। डॉ सुनील मूल रूप से गुना के रहने वाले थे और दो महीने पहले ही क्लीनिक कुंदन नगर में खोला था और इंदौर में दो साल से पराशर नगर में अपनी पत्नी के साथ रहते थे।

Share This Article