कश्मीर में बर्फबारी में फंसे सैलानियों की मदद के लिए आगे आए स्थानीय लोग, मस्जिद और घरों में दी शरण

R. S. Mehta
3 Min Read

पहाड़ों पर जमकर बर्फबारी हो रही है. जम्मू-कश्मीर का नजारा बेहद खूबसूरत है. बर्फ की सफेद चादर से ढके पहाड़ यहां आने वाले सैलानियों को अपनी तरफ आकर्षित कर रहे हैं. अनंतनाग से बारामूला तक चारों तरफ बर्फ ही बर्फ दिखाई दे रही है. भारी तादाद में पर्यटक इस सुहाने मौसम का लुत्फ उठाने पहुंचे हैं. मगर यही बर्फबारी अब इन सैलानियों के लिए परेशानी का सबब बन गई है. सड़कों पर बर्फ के चलते रास्ते बंद हो गई हैं, ऐसे में सैकड़ों की संख्या में गाड़ियां फंस गई है. जिसकी वजह से यहां पहुंचे पर्यटकों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. ऐसे में कश्मीरी के लोग इन लोगों को अपने घरों में पनाह दी है.

भारी बर्फबारी के बीच फंसे हुए पर्यटकों के लिए लोकल कश्मीरियों ने अपने घरों के दरवाजे खोल दिए, इसके साथ ही मस्जिदों में भी इन लोगों को पनाह दी जा रही है. अलगाववादी नेता मीरवाइज मोहम्मद उमर फारूक ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, साथ ही कुछ तस्वीरें भी शेयर की है. अपनी पोस्ट के कैप्शन में उन्होंने लिखा है कि भारी बर्फबारी के बीच फंसे हुए पर्यटकों के लिए कश्मीरियों को अपनी मस्जिदें और घर खोलते हुए देखकर खुशी हुई.

Share This Article