अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना के बेटे को लेकर राजेश खन्ना ने की थी भविष्यवाणी, क्या हो पाएगी पूरी?

R. S. Mehta
3 Min Read

हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर राजेश खन्ना को इंडियन सिनेमा का पहला सुपरस्टार भी कहा जाता है. आज 29 दिसंबर 2024 को राजेश खन्ना की बर्थ एनिवर्सरी है. इस खास मौके पर उनसे जुड़ी कुछ खास यादों पर चर्चा करते हैं. दिग्गज एक्टर ने अपनी नाती यानी ट्विंकल खन्ना और अक्षय कुमार के बेटे आराव को लेकर एक भविष्यावाणी की थी. उनका कहना था कि आरव अगला सुपरस्टार बनेगा. लेकिन सवाल ये है कि क्या ऐसा हो पाएगा. क्योंकि अक्षय कुमार और ट्विंकल खन्ना अपने दोनों बच्चों को लाइमलाइट और बॉलीवुड से काफी दूर रखना पसंद करते हैं.

बॉलीवुड हंगामा को दिए एक एक पुराने इंटरव्यू के दौरान राजेश खन्ना ने अपनी फैमली ट्री पर काफी गर्व जताया था. उन्होंने अपने फैमली ट्री में अपनी दोनों बेटियां ट्विंकल खन्ना और रिंकी खन्ना, पत्नी डिंपल कपाड़िया, दमाद अक्षय कुमार और नाती आरव का नाम शामिल किया था. उस दौरान एक्टर ने कहा था कि उनके नाती फिल्म इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार बनेंगे.

राजेश खन्ना की भविष्यवाणी

राजेश खन्ना ने कहा था कि वह ऐसा सिर्फ इसलिए नहीं कह रहे हैं क्योंकि आरव अक्षय के बेटे हैं. अपनी बात को साफ-साफ कहते हुए उन्होंने कहा, “आरव उस टैलेंट, डेडिकेशन और उस बलिदान को आगे लेकर जाएंगे, जो हम सब भी लेकर आए हैं. आरव इंडियन फिल्म इंडस्ट्री के अगले सुपरस्टार होंगे.” हालांकि ट्विंकल अपने दोनों बच्चों को बॉलीवुड की चकाचौंध से दूर रखती हैं. वहीं उनके बेटे को देखकर भी यही लगता है कि उनका फिल्मों में आने का अभी तक तो कोई इरादा नहीं बना है.

दिग्गज एक्टर अपनी प्रोफेशनल लाइफ के साथ-साथ अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी हमेशा सुर्खियों में बने रहे. उनके आज भी लाखों चाहनेवाले हैं. सुपरस्टार की फिल्में आज भी लोग देखना पसंद करते हैं. राजेश खन्न ने अमर प्रेम, आनंद, दो रास्ते और इत्तेफाक जैसी शानदार फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज की हैं. अपने बेहतरीन काम के लिए उन्हें बड़े-बड़े पुरस्कारों से नवाजा भी गया है. अपने काम के लिए उनकी काफी प्रशंसा भी होती रही है. कम ही लोग ये बात जानते होंगे कि राजेश खन्ना का जन्मदिन और उनकी बड़ी बेटी ट्विंकल खन्ना का जन्मदिन एक ही दिन पड़ता है. साल 2012 में राजेश खन्ना ने दुनिया को अलविदा कह दिया था.

Share This Article