CCTV पर चिपकाया टेप, फिर गैस कटर से काट डाला ATM, 15 लाख उड़ाए…क्या ‘मेवाती गैंग’ ने की चोरी?

R. S. Mehta
4 Min Read

ग्वालियर के बहोड़ापुर थाना क्षेत्र स्थित आनंद नगर इलाके में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात एसबीआई के एटीएम को काटकर 15 लाख रुपए चोरी किये थे. SBI बैंक के ATM को काटकर जिस तरह से बदमाशों ने वारदात को अंजाम दिया है, ऐसे में अब जांच की सुई, इस तरह की लूट की वारदात को अंजाम देने वाले शातिर बदमाशों के मेवाती गैंग की ओर घूम गई है. पुलिस को आशंका है कि इस वारदात के पीछे भी हरियाणा की मेवाती गैंग हो सकती है.

ग्वालियर के आनंद नगर इलाके में गुरुवार शुक्रवार की दरमियानी रात करीब 3:00 बजे सफेद कलर की गाड़ी में सवार होकर आए चार से पांच बदमाशों ने स्टेट बैंक आफ इंडिया के एटीएम को निशाना बनाया था. सबसे पहले बदमाशों ने एटीएम के सीसीटीवी पर काला टेप चिपकाया और फिर गैस कटर से ATM को काटकर उसमें रखा हुए 15 लाख रुपए कैश ले गए थे. वारदात की जानकारी के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब जांच पड़ताल शुरू की तो बदमाशों की करतूत की वीडियो फुटेज भी सामने आई है.

ATM काटकर की चोरी

जिसके आधार पर अब पुलिस और क्राइम ब्रांच बदमाशों की धर-पकड़ के प्रयास कर रही है. जिस तरह से बदमाशों ने एटीएम काटकर वारदात को अंजाम दिया है. इस तरह का पैटर्न हरियाणा की मेवाती गैंग से मिलता जुलता है. मेवाती गैंग सप्ताह के आखिरी दिनों में ही लूट करती है, क्योंकि शनिवार रविवार की छुट्टी होने के कारण ATM में पर्याप्त कैश लोड किया जाता है. वही गैंग के सदस्य अपने साथ गैस कटर लेकर चलते हैं और मौका मिलने पर पूरे एटीएम को ही काट डालते हैं.

भरतपुर की तरफ भागे थे चोर

पुलिस का कहना है कि बदमाश ATM काटकर जिस रूट से गाड़ी में भागे हैं, उस रास्ते को ट्रैक करते हुए पुलिस भरतपुर तक पहुंच चुकी है, जो कहीं ना कहीं मेवात की ओर जाता है. ऐसे में पुलिस को पूरी आशंका है कि इस वारदात में भी मेवाती गैंग का हाथ हो सकता है. पहले भी मेवाती गैंग इस तरह की वारदात शहर के अलग-अलग इलाकों में कर चुकी है. फिलहाल पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

शहर मे एक्टिव हुई मेवाती गैंग!

आपको बता दे कि इससे पहले भी बीते सालों में हरियाणा के मेवात की यह गैंग ग्वालियर में सक्रिय रही है और शहर के कई इलाकों के ATM को भी इस गैंग के सदस्यों ने निशाने पर लिया था. ग्वालियर के कई एटीएम से बदमाशों ने लाखों रुपए लूटे थे. हालांकि, पुलिस कार्यवाही में मेवाती गैंग के कुछ बदमाश भी पकड़े गए थे, लेकिन अब एक बार फिर आशंका है कि शहर में मेवाती गैंग एक्टिव हुई है और फिर ATM काटकर चोरी करने की वारदात सामने आई हैं. ऐसे में अब एक बार फिर वाले पुलिस और क्राइम ब्रांच के सामने इस गैंग को पकड़ने की बड़ी चुनौती है.

Share This Article