18 घंटे तक चली जिंदगी की जंग… बोरवेल से बाहर निकाला गया 10 साल का बच्चा, मौत

R. S. Mehta
3 Min Read

मध्य प्रदेश के गुना में एक बोरवेल में गिरे 10 साल के बच्चे को निकाल लिया गया है. इसके तुरंत बाद बच्चे को अस्पताल ले जाया गया. बताया जा रहा है कि जब बच्चे को बाहर निकाला गया, तो उसकी सांसे धीमी चल रही थीं और वह बेहोश था, लेकिन अब उसकी मौत हो गई. बच्चे को पूरे 18 घंटे बाद बोरवेल से बाहर निकाला गया. हालांकि बच्चे के बोरवेल में गिरने के 3 घंटे बाद ही रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर दिया गया था और लगातार बच्चे को बाहर निकालने की कोशिश की जा रही थी.

दरअसल गुना जिले के पिपलिया गांव में सुमित नाम का बच्चा शनिवार को बोरवेल में गिर गया था. इसके बाद से ही उसे निकालने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा था, जिसमें सफलता मिली और आज उसे बाहर निकाल लिया गया. इस मामले को लेकर एएसपी मान सिंह ने बताया कि बच्चे को बोरवेल से सुबह 9:30 बजे बाहर निकाल लिया गया.

39 फीट की गहराई पर फंसा

एएसपी मान सिंह ने कहा कि शनिवार को सुमित 3:30 बजे बोरवेल में गिर गया था, जिसे बचाने के लिए शाम करीब 6 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया और रविवार सुबह 9:30 बजे बच्चे को बाहर निकाल लिया गया. उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया था, जहां उसने दम तोड़ दिया. बच्चे के बोरवेल में गिरने की जानकारी राघोगढ़ के कांग्रेस विधायक जयवर्धन सिंह ने दी थी. उन्होंने बताया था कि बच्चा करीब 39 फीट की गहराई पर फंसा था.

6 साल की बच्ची अभी भी फंसी

वहीं गुना के कलेक्टर ने बताया कि जिस बोरवेल में बच्चा फंसा था. वह 140 फीट गहरा है, बच्चे को निकालने के लिए 25 फीट गहरा गड्ढा खोदा गया था. इसके बाद शाम तक NDRF की टीम भी मौके पर पहुंच गई. मध्य प्रदेश के गुना में बोरवेल में फंसे सुमित को तो निकाल लिया गया, लेकिन राजस्थान के कोटपूतली में एक बोरवेल में 6 दिन पहले गिरी 5 साल की बच्ची चेतना को बाहर निकालने के लिए अभी जद्दोजहद जारी है और लगातार रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है.

Share This Article