इंदौर में गैस टैंकर की चपेट में आने से बाइक सवार दो युवकों की दर्दनाक मौत

R. S. Mehta
1 Min Read

इंदौर।  मध्य प्रदेश के इंदौर के क्षिप्रा थाना क्षेत्र के मांगलिया चौकी स्थित सेंट्रल पॉइंट के पास बाइक सवार दो युवकों की टैंकर की चपेट में आने से मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों युवक विकास और चंद्रकांत एक फैक्ट्री में मटेरियल पैकेजिंग का काम करते थे जो फैक्ट्री से अपना काम खत्म कर घर की ओर जा रहे थे।

तभी सेंट्रल पॉइंट पर एक गैस टैंकर से उनकी बाइक की भिड़ंत हो गई। जिससे चंद्रकांत मौर्य की तो मौके पर ही मौत हो गई। वहीं घायल अवस्था में विकास राणावत को उपचार के लिए एमवाय अस्पताल लाने के दौरान ही उसने दम तोड़ दिया। फिलहाल इस मामले में पुलिस के द्वारा टैंकर को जब्त किया गया है। साथ ही दोनों युवकों के शव का पीएम करवाया जा रहा है।

Share This Article