शेयर बाजार में 38% डूबी रतन टाटा की फेवरेट कंपनी, 5 महीने में हर घंटे गंवाए 46 करोड़

R. S. Mehta
4 Min Read

जिस कंपनी को रतन टाटा ने अपने बच्चे की तरह पाला और उस काबिल बनाया कि आज वो सिर्फ देश ही नहीं बल्कि दुनिया की नामी कंपनियों में से एक है. आज वो ही कंपनी लगातार बड़ा नुकसान झेल रही है. देश की ऑटो कंपनियों में शुमार टाटा मोटर्स के शेयर्स बीते 5 महीने में 38 फीसदी तक डूब चुके हैं. सोमवार को भी टाटा मोटर्स के शेयरों में 2.50 फीसदी से ज्यादा की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

बीते 5 महीनों में कंपनी का मार्केट कैप 1.65 लाख करोड़ रुपए से ज्यादा गिर चुका है. एक समय पर वैल्यूएशन के मामले में कंपनी देश की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी बन गई थी. लेकिन अब 5 महीनों से कंपनी को वैल्यूएशन में हर घंटे 46 करोड़ रुपए का नुकसान उठाना पड़ा है. आइए देखते हैं कि आखिर शेयर बाजार में टाटा मोटर्स के आंकड़े किस तरह के देखने को मिल रहे हैं?

कंपनी के शेयरों में गिरावट

सोमवार को टाटा मोटर्स के शेयरों में बड़ी गिरावट देखने को मिली. बीएसई के आंकड़ों के अनुसार टाटा मोटर्स का शेयर करीब 2 फीसदी की गिरावट के साथ 736 रुपए पर बंद हुआ. वैसे कंपनी का शेयर 730.80 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर भी पहुंच गया. वैसे कंपनी का शेयर 753.50 रुपए के साथ मामूली इजाफे के साथ ओपन हुआ था. जल्द ही 754.05 रुपए के साथ दिन के हाई पर पहुंच गया. एक दिन पहले कंपनी का शेयर 750.55 रुपए पर देखने को मिला थे.

5 महीने में 38 फीसदी की गिरावट

अगर बीते 5 महीने की बात करें तो टाटा मोटर्स के शेयरों में 38 फीसदी की गिरावट देखने को मिल चुकी है. 30 जुलाई को कंपनी का शेयर 1,179.05 रुपए के साथ 52 हफ्तों के हाई पर पहुंच गया था. जिसके बाद से कंपनी के शेयर में लगातार गिरावट देखने को मिल रही है. वहीं सोमवार को कंपनी का शेयर 730.80 रुपए के साथ दिन के लोअर लेवल पर पहुंच गया. वैसे कंपनी का शेयर तब से अब तक 448.25 रुपपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है.

हर घंटे गंवाए 46 करोड़

टाटा मोटर्स के शेयर में बीते 5 महीने में 38 फीसदी गिर चुका है. जिसकी वजह से कंपनी के मार्केट कैप में बड़ी गिरावट देखने को मिल चुकी है. जबकि 30 जुलाई को कंपनी का शेयर 52 हफ्तों के हाई पर था तब कंपनी का मार्केट कैप 4,33,815.60 करोड़ रुपए पर था. सोमवार को जब कंपनी का मार्केट कैप दिन के लोअर लेवल पर पहुंचा तो कंपनी का मार्केट कैप 2,68,888.03 करोड़ रुपए पर आ गया. इसका मतलब है कि तब से अब तक कंपनी के मार्केट कैप में 1,64,927.57 करोड़ रुपए की गिरावट देखने को मिल चुकी है. इसका मतलब है कि इस दौरान कंपनी के मार्केट कैप को हर घंटे 46 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है.

Share This Article