बिहार कटिहार जिले के कोढ़ा थाना क्षेत्र में 30 दिसंबर 2024 को हुई प्रॉपर्टी डीलर की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. पुलिस ने हत्या के आरोप में पांच हत्यारों को गिरफ्तार किया है. यह हत्या पैसे के लेन-देन के कारण हुई थी, और आरोपियों ने उसे पार्टी के बहाने बुलाकर मौत के घाट उतार दिया.एसपी वैभव शर्मा ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि अखिलेश यादव का मोहम्मद तारिक और अन्य आरोपियों से रुपये का लेन-देन चल रहा था.
मृतक अखिलेश यादव का तारिक और अन्य आरोपियों के पास लाखों रुपये बकाया था, जिसे वह बार-बार मांग रहे थे. इस बकाया रुपये को लेकर पहले भी कहासुनी हो चुकी थी. इसके बाद, आरोपियों ने उसे पार्टी के बहाने बुलाया और गोली मारकर हत्या कर दी.
मामले में एक आरोपी फरार
पुलिस ने इस हत्या में शामिल पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों में मोहम्मद तारिक, दिलीप कुमार, गुलशन कुमार, रंजीत कुमार उर्फ बालू साहेब और विपिन यादव शामिल हैं. पुलिस ने इनके पास से दो देसी कट्टे, कारतूस और खोखा भी बरामद किया है. मामले में एक आरोपी अभी फरार है, और पुलिस उसकी तलाश कर रही है.
एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों में से मोहम्मद तारिक और गुलशन कुमार का अपराधिक इतिहास रहा है. यह दोनों पहले भी अपराध कर चुके हैं. पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की है और उन्हें मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
हत्या के बाद की पुलिस कार्रवाई
एसपी ने कहा कि पुलिस अब फरार आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है, मामले की जांच में पुलिस ने स्थानीय इनपुट के आधार पर इस हत्या की वजह को साफ किया. प्रारंभ में मृतक की पहचान अज्ञात थी, लेकिन बाद में पुलिस ने परिजनों के बयान के आधार पर जांच शुरू की और हत्या के कारण का पता लगाया.
मामले में इस्तेमाल किए गए हथियारों और कारतूस को भी बरामद कर लिया गया है. पुलिस की तफ्तीश जारी है, और जल्द ही बाकी आरोपियों की गिरफ्तारी की उम्मीद जताई जा रही है. कटिहार पुलिस ने इस हत्याकांड को सुलझाने में सफलता प्राप्त की है, और पुलिस टीम की मेहनत की सराहना की जा रही है.