कन्नौज: दिल की बीमारी से काला पड़ गया चेहरा, पत्नी ने बना ली दूरी और देने लगी धमकी… रोते बिलखते मदद मांगने पहुंचा पति

R. S. Mehta
4 Min Read

कुछ दिनों में कई जगहों से पत्नियों से प्रताड़ित पतियों के सुसाइड के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. अब उत्तर प्रदेश के कन्नौज से भी एक ऐसा मामला सामने आया है. कन्नौज के जिलाधिकारी कार्यालय में तैनात होमगार्ड ने कन्नौज एसपी से न्याय और मदद की गुहार लगाई है. उन्होंने बताया कि उनकी पत्नी ने उनका जीना मुश्किल कर दिया है. होमगार्ड ने बताया कि तीन साल में उनकी पत्नी कई बार लापता हुई और बच्चों को साथ ले गई. पत्नी न जाने किस किस से बात करती है. बीमारी की वजह पति का रंग काला पड़ा गया है. इसलिए पत्नी उनसे दूरी बना रही है.

ये मामला उत्तर प्रदेश के कन्नौज के गुरसहायगंज थाना क्षेत्र के एक गांव का है. यहां रहने वाले दिनेश सिंह, जो कन्नौज जिलाधिकारी कैंपस में बतौर होमगार्ड तैनात हैं. उनकी शादी कन्नौज की रहने वाली महिला के साथ साल 2000 में हुई थी. शादी के बाद सब कुछ सही चला, लेकिन कुछ समय पहले दिनेश सिंह को दिल की गंभीर बीमारी हो गई. बीमारी के चलते उनकी हालत खराब हो गई. इसका असर उनके रंग पर भी पड़ा. पति का रंग काला होने की वजह अब उनकी पत्नी उनसे दूर हो रही है

होमगार्ड ने की पत्नी की शिकायत

होमगार्ड ने जनसुनवाई के दौरान नम आंखों से एसपी को एक शिकायत पत्र देते हुए बताया कि तीन सालों से वह न जाने कितने बार घर से लापता हो गई है. उन्होंने कहा कि मेरी पत्नी मोबाइल की बहुत शौकीन है और अपशब्दों का इस्तेमाल करती है. उसको पता चल गया है कि मेरी बीमारी जानलेवा है और मेरा काला रंग अब उसको बिल्कुल अच्छा नहीं लगता है. वह कहती है कि अगर तुम ऊपर वाली छत पर मुझे दिखाई दिए तो मैं तुम्हें धक्का देकर तुम्हें मार दूंगी.

बढ़ रही बदसलूकी और धमकी

होमगार्ड ने आगे बताया कि उनकी पत्नी लगातार उनको मानसिक प्रताड़ना भी दे रही है. थानों में जाकर गलत तरीके से उनकी शिकायत करती है. उसकी पत्नी उनके दो बेटों को लेकर अक्सर घर से लापता हो जाती है, जिस वजह से बच्चों की पढ़ाई भी खराब हो रही है. पीड़ित होमगार्ड ने कई बार अपनी पत्नी के परिजनों को उसकी हरकतों के बारे में बताया. इसके बावजूद उसकी पत्नी पर कोई असर नहीं हुआ, बल्कि उल्टा उसकी धमकी और बदसलूकी लगातार बढ़ती जा रही हैं.

पत्नी से जान को खतरा बताया

होमगार्ड को दिल की एक बहुत गंभीर बीमारी है, जिसका एक ऑपरेशन हो चुका है और एक ऑपरेशन अभी होना बाकी है. डॉक्टरों ने जवाब दे दिया है कि जब तक जिंदगी है. तब तक ऐसे ही चलने दो. होमगार्ड ने एसपी से गुहार लगाते हुए अपनी पत्नी से उनकी जान को खतरा बताया और कहा कि उनको घर जाते वक्त भी डर लगता है कि ना जाने उनकी पत्नी कब उनके साथ क्या कर दे. पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और एसपी अमित कुमार ने जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

Share This Article