ढाबे से खाना खाकर लौट रहे थे मामा – भांजे, पोल से टकरा गई कार, दर्दनाक मौत

R. S. Mehta
1 Min Read

भिंड। मध्य प्रदेश के भिंड जिले में भिंड इटावा नेशनल हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, देर रात को एक कार सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई है और मामा भांजे की दर्दनाक मौत हो गई है। कार सवार चार लोग गंभीर रूप से घायल हैं। बताया जा रहा है कि इस हादसे के समय कार की स्पीड बहुत तेज थी बैतूल में रहने वाले आकाश जाटव अपने फूफा के घर तेरहवीं की रस्म में शामिल होने भिंड आया था।

इसके बाद आकाश शाम को अपने मामा नरेंद्र जाटव और अन्य चार लोगों के साथ ढाबे पर खाना खाने चला गया था। खाना खाने के बाद सभी लोग कार से लौट रहे थे, कोहरा और तेज रफ्तार के कारण कार भरौली तिराहा के पास सड़क किनारे लगे पोल से टकरा गई।

कार आकाश जाटव चला रहा था और उसकी बगल वाली सीट पर उसके मामा नरेंद्र जाटव बैठा था दोनों की दर्दनाक मौत हो गई है। चार लोग घायल हुए हैं, जिन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया। यहां से ग्वालियर रेफर किया गया है, सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और मामले की जांच शुरू कर दी है।

Share This Article