जमीन के टुकड़े के लिए रिश्तों का कत्ल, बड़े पापा ने भतीजे को उतार दिया मौत के घाट

R. S. Mehta
2 Min Read

सिंगरौली। मध्य प्रदेश के सिंगरौली जिले में जमीन को लेकर विवाद का मामला सामने आया है, जमीन का कुछ टुकड़ा पाने के लिए बड़े पापा ने अपने भतीजे की हत्या कर दी। यह घटना कोतवाली थाना क्षेत्र में आने वाले खुटार चौकी के बुधेला की है। इस घटना के बाद सनसनी फैल गई, सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। मृतक की मां ने आरोप लगाया है कि सगे रिश्ते में आरोपी बड़े पापा बसंत शर्मा ने मृतक आलोक शर्मा को बंधक बनाकर उसके साथ जमकर मारपीट की। मृतक के शरीर एवं सिर पर धारदार हथियार के निशान भी दिखाई दिए हैं।

बेटे की मौत के बाद मां का रो रोकर बुरा हाल हो गया है। बताया जा रहा है कि हत्या के बाद आरोपी ने भतीजे को उसके घर के पीछे फेंक दिया था और भाग गया। पुलिस सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंच गई थी, और आरोपी बसंत शर्मा को घेराबंदी कर  गिरफ्तार कर लिया है, पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है।

सीएसपी पुन्नू परस्ते से मिली जानकारी के अनुसार प्रारंभिक जांच में हत्या का कारण जमीन विवाद है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है। फिलहाल इस पूरे मामले की जांच की जा रही है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है। वहीं आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार भी कर लिया गया है।

Share This Article