मानहानि मामले में राहुल गांधी को बड़ी राहत, पुणे कोर्ट से जमानत मिली… जानिए पूरा मामला

R. S. Mehta
3 Min Read

कांग्रेस नेता राहुल गांधी को बड़ी राहत मिली है. शुक्रवार को पुणे की एक अदालत ने मानाहनि के एक मामले में कांग्रेस नेता को जमानत दे दी है. इसी के साथ अदालत ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 18 फरवरी की तारीख मुकर्रर की है. राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का यह केस वीडी सावरकर के पोते ने किया है. बताया जा रहा है कि राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए इस सुनवाई में शामिल हुए.

राहुल गांधी पर आरोप है कि उन्होंने मार्च 2023 में लंदन में सावरकर के खिलाफ कथिथ तौर पर आपत्तिजनक बयान दिया था, जिसके बाद वीडी सावरकर के पोते ने कांग्रेस नेता के खिलाफ पुणे में मानहानि का मामला दर्ज कराया. इसके बाद अब अदालत सुनवाई कर रही है.

विदेश दौरे पर हैं राहुल गांधी

बताया जा रहा है कि वकील की ओर से राहुल गांधी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शामिल होने की अनुमति मांगी गई थी, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर दिया था. इसके बाद राहुल वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए और अदालत ने कांग्रेस नेता को जमानत दे दिया.

दरअसल, राहुल गांधी नए साल मनाने के लिए विदेश दौरे पर हैं. ऐसे स्थिति में कोर्ट में उनकी फिजिकल पेशी संभव भी नहीं थी. इसलिए माना जा रहा है कि वो वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सुनवाई में शामिल हुए. गांधी ने अपने भाषण में स्वतंत्रता सेनानी द्वारा लिखी गई एक किताब का हवाला देते हुए उन पर कुछ टिप्पणियां की थीं.

दूसरे मानहानि मामले में सुनवाई टली

दूसरी ओर से यूपी के सुल्तानपुर में भी रायबरेली से सांसद राहुल गांधी से संबंधित मानहानि मामले की शुक्रवार को सुनवाई होनी थी, लेकिन अधिवक्ताओं की हड़ताल के चलते यह टल गई. हड़ताल के कारण सांसद-विधायक के लिए विशेष अदालत के मजिस्ट्रेट शुभम वर्मा ने मामले की अगली सुनवाई के लिए 22 जनवरी की तारीख तय की है.

बीजेपी नेता ने 2018 में दर्ज कराया था केस

एक बीजेपी नेता विजय मिश्रा ने साल 2018 में राहुल गांधी के खिलाफ मानहानि का परिवाद सांसद-विधायक (एमपी/एमएलए)अदालत में दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाया था कि कर्नाटक चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने अभद्र टिप्पणी की थी जिससे वह आहत हुए थे. अदालत में पांच साल तक लंबी प्रक्रिया चली, राहुल गांधी हाजिर नहीं हुए तो दिसंबर 2023 में तत्कालीन न्यायाधीश ने वारंट जारी कर उन्हें तलब किया था. तब फरवरी 2024 को राहुल गांधी अदालत में पेश हुए थे.

Share This Article