उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, लखनऊ से लेकर पटना और पानीपत तक ओला-बारिश; कोहरे की गिरफ्त में होंगे ये 10 राज्य

R. S. Mehta
3 Min Read

भारतीय मौसम विभाग ने उत्तर और पश्चिम भारत में अगले पांच दिनों तक कड़ाके की ठंड की चेतावनी दी है. इस रीजन में ओला वृष्टि और बारिश के साथ घने कोहरे की चेतावनी दी गई है. यह परिस्थिति पश्चिमी विक्षोभ की वजह बनी है. साथ में चल रही पूर्वी हवाओं की वजह से खासतौर पर उत्तर प्रदेश, बिहार, दिल्ली और हरियाणा पंजाब में रविवार को भी ओला वृष्टि की संभावना है. वहीं अगले पांच दिनों तक समूचा उत्तर भारत और पूर्वोत्तर में घना कोहरा छाया रह सकता है.

उत्तर और पश्चिम भारत में पहले से कड़ाके की ठंड पड़ रही है. शुक्रवार की ही रात दिल्ली एनसीआर में कोल्ड वेव चली थी. मौसम विभाग के दिल्ली केंद्र के मुताबिक शनिवार को दिल्ली एनसीआर के अलावा उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के भी कई जिलों में कोल्ड डे था. वहीं हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में कई जगह ग्राउंड फ्रॉस्ट दर्ज किया गया है. इसी प्रकार पंजाब, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के अलावा बिहार के बड़े हिस्से घने कोहरे के आगोश में रहे.

हिमालयी क्षेत्र में बर्फबारी की संभावना

इसी प्रकार मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश और त्रिपुरा में भी कोहरे की वजह से दृष्यता घटकर 50 मीटर से भी कम रह गई थी. वहीं दक्षिण भारत में तमिलनाडु, पुडुचेरी आदि में बारिश भी हुई है. मौसम विभाग ने रविवार के लिए पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई है. इसमें कहा गया है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश, राजस्थान, पश्चिमी मध्य प्रदेश में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है. मौसम विभाग के मुताबिक छत्तीसगढ़ में आंधी-तूफान की भी स्थिति बन सकती है.

पूर्वोत्तर में गरज के साथ बारिश

इसी प्रकार सोमवार को अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम और त्रिपुरा के अलावा असम और मेघालय में भी गरज के साथ बारिश की संभावना है. मौसम विभाग ने 15 जनवरी तक तमिलनाडु, पुडुचेरी में भी बारिश होने की संभावना व्यक्त की है. मौसम विभाग ने अगले एक सप्ताह का अनुमान जारी किया है. इस अनुमान के मुताबिक समूचा उत्तर भारत पूरे हफ्ते कोहरे और ठंड से प्रभावित रह सकता है. वहीं उत्तराखंड, हिमाचल प्रदेश आदि पर्वतीय राज्यों में बर्फबारी का दौर जारी रह सकता है.

Share This Article