शिवपुरी में अज्ञात वाहन ने बाइक में मारी जोरदार टक्कर मामा की मौत, भांजा घायल

R. S. Mehta
1 Min Read

शिवपुरी। मध्य प्रदेश के शिवपुरी जिले में कोलारस थाना क्षेत्र में फोरलेन हाईवे पर शनिवार को भीषण सड़क हादसा हो गया, यहां पर एक अज्ञात वाहन ने दो बाइक सवार में टक्कर मार दी, इस हादसे में मामा की दर्दनाक मौत हो गई है। भांजा गंभीर रूप से घायल है, प्राप्त जानकारी के अनुसार सेसाई गांव का रहने वाला सनीदेवल प्रजापति सतनवाड़ा के रहने वाले भांजे नरेश प्रजापति के साथ बाइक से घर जा रहा था।

गिलगवां के पास बाइक में अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, टक्कर इतनी जोरदार थी कि सनीदेवल की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। भांजा नरेश गंभीर रूप से घायल हो गया है, घायल को कोलारस अस्पताल ले जाया गया यहां पर गंभीर हालत होने पर जिला अस्पताल शिवपुरी रेफर कर दिया गया है। मृतक सनीदेवल प्रजापति 6 बहनों के बीच इकलौता भाई था, पुलिस ने अज्ञात वाहन पर मामला दर्ज कर लिया है।

Share This Article