सामान के साथ कूड़ा तक कुर्क कर ले गई पुलिस, हत्या के आरोपी ने खबर सुनी तो मिनटों में किया सरेंडर

R. S. Mehta
3 Min Read

बिहार के भागलपुर में एक शख्स की गला रेतकर हत्या की गई थी. इस हत्या के आरोपी को पुलिस लंबे वक्त से तलाश रही थी लेकिन आरोपी पुलिस की आंखों में लगातार धूल झोंक रहा था और फरार चल रहा था. कोर्ट के आदेश के बाद पुलिस कुर्की के लिए आरोपी के घर पर पहुंची और घर के अंदर का सारा सामान कुर्क किया. इस दौरान आरोपी के परिजनों ने जमकर हंगामा किया. कार्रवाई के दौरान पता चला कि आरोपी थाने पहुंच गया है और सरेंडर किया है.

जानकारी के मुताबिक यह पूरा मामला भागलपुर जिले के बरारी थाना क्षेत्र का है. यहां पर रहने वाले आरोपी प्रमोद यादव पर आरोप है कि उसने 23 सितंबर 2020 को पशुपालन करने वाले प्रदीप यादव की बेरहमी से हत्या की थी. परिजनों ने आरोप लगाया है कि प्रमोद यादव ने प्रदीप को जमीनी विवाद के चलते बुलाया था और उसे सीमेंट के पाट पर पटककर गड़ासे से उसका गला काट दिया था.

इस हत्याकांड के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी. परिजनों ने पुलिस को तहरीर दी थी उसने प्रमोद यादव पर गंभीर आरोप लगाए थे. वहीं घटना के बाद से ही प्रमोद यादव लापता चल रहा था. पुलिस लगातार आरोपी को तलाश कर रही थी. मामले में कोर्ट ने आरोपी के घर को कुर्क करने का आदेश दे दिया. पुलिस आरोपी प्रमोद के घर पहुंची और उसके घर का सारा सामान उठवा लिया. इस दौरान परिजनों ने हंगामा किया लेकिन मौके पर सिटी डीएसपी पहुंचे और उन्होंने मामला शांत कराया.

4 कट्ठा जमीन के लिए हुआ था विवाद

बता दें कि प्रदीप यादव एक पशुपालक थे और उनका प्रमोद यादव के साथ जमीनी विवाद चल रहा था. महज साढ़े चार कट्ठा जमीन के लिए प्रदीप की बेरहमी से हत्या की गई थी. पुलिस ने कुर्की की कार्रवाई के दौरान जैसे ही घर खाली करवाना शुरू किया परिजनों ने गुप्त रूप से प्रमोद को सूचना दे दी. यहां कुर्की की कार्रवाई चल रही थी इसी बीच खबर मिली कि आरोपी ने थाने में पहुंचकर सरेंडर कर दिया है. वहीं पुलिस ने कुर्की के दौरान घर के सभी सामान को जब्त किया है यहां तक कि घर का कचरा भी जब्त किया गया है.

Share This Article