‘महाराष्ट्र चुनाव ने शरद पवार और उद्धव को उनकी जगह दिखाई’, शिरडी अधिवेशन में गरजे अमित शाह

R. S. Mehta
4 Min Read

शिरडी में रविवार को महाराष्ट्र बीजेपी प्रदेश अधिवेशन का आयोजन किया गया. वहीं, महा-अधिवेशन के समापन के अवसर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने पार्टी कार्यकर्ताओं को महाराष्ट्र चुनाव में भारी जीत पर बधाई दी. साथ ही विपक्षी पार्टियों पर भी जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र चुनाव में भारी जीत के बाद पहली बार सब एकत्रित हुए हैं. आप सब ने बहुत बड़ा काम किया है. लोकसभा चुनाव के बाद सभी विरोधी बाहें चढ़ाकर बैठे थे कि महाराष्ट्र में उनकी जीत होगी. लेकिन आप सभी ने उनके इस सपने को चकनाचूर करने का काम किया है.

अमित शाह ने बीजेपी के राज्य स्तरीय अधिवेशन में पार्टी कार्यकर्ताओं से कहा, ‘आप सबको मालूम नहीं है कि आपने कितना बड़ा काम किया है. उद्धव ठाकरे ने हमारे साथ जो द्रोह किया था, 2019 में विचारधारा छोड़ी थी और बाला साहेब ठाकरे के विचारों को छोड़ा था. झूठ-फरेब करके वे मुख्यमंत्री बने थे. आपने उद्धव ठाकरे को उनकी जगह बताने का काम किया है.’ शाह ने इसी क्रम में इंडिया अलायंस में हो रहे बिखराव पर भी प्रतिक्रिया दी है.

‘साल 2025 में जीत की शुरुआत दिल्ली से होगी’

बीजेपी कार्याताओं को संबोधित करते हुए शाह ने कहा, ‘ महाराष्ट्र ने अस्थिरता की राजनीति को समाप्त करके एक मजबूत देवेंद्र फडणवीस सरकार देने का काम आपने किया है. सब हमारे विरोधी बाहें चढ़ाकर बैठे थे कि लोकसभा के बाद महाराष्ट्र में हमारी विजय होगी. उनके इस सपने को चकनाचूर करने का काम किया है. ‘ शाह ने कहा, ‘ शरद पवार कई वर्षों तक मुख्यमंत्री रहे, लेकिन किसानों की आत्महत्या ने रोक पाए, आपने उन्हें भी उनकी असली जगह दिखा दी.’

Share This Article