‘पाताल लोक’ के आने से पहले समय रैना ने हाथीराम को किया ALERT! दिया ऐसा ऑप्शन, जयदीप बोले: इतने बुरे दिन नहीं आए…

R. S. Mehta
3 Min Read

जयदीप अहलावत का नाम उम्दा कलाकारों में शामिल है, उन्होंने हमेशा ही अपनी एक्टिंग के जरिए लोगों के दिलों में जगह बनाई है. उनके सभी प्रोजेक्ट्स में से ज्यादातर लोगों को ‘पाताल लोक’ पसंद है. ये अमेजन प्राइम की वेब सीरीज है, जिसका पहला सीजन साल 2020 में रिलीज हुआ था और अब जल्द ही इसका दूसरा सीजन भी प्रीमियर होने वाला है. इस सीजन की अनाउंसमेंट होने के बाद से लोगों में एक्साइटमेंट काफी बढ़ गई है. हाल ही में अमेजन प्राइम की तरफ से इससे जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है, जो कमाल का है .

जयदीप अहलावत के ‘पाताल लोक’ का दूसरा सीजन 17 जनवरी को रिलीज किया जाएगा. जैसे-जैसे दिन पास आता जा रहा है, लोगों की एक्साइटमेंट बढ़ती ही जा रही है और इसे और बढ़ाने के लिए अमेजन प्राइम की तरफ से वेब सीरीज से जुड़ा वीडियो पोस्ट किया जा रहा है. हाल ही में प्लेटफार्म की तरफ से एक वीडियो जारी की गई है, जिसमें फेमस स्टैंड अप कॉमेडियन समय रैना शामिल हैं. इतना ही नहीं बल्कि इस वीडियो में वेटरन एक्ट्रेस फरीदा जलाल के साथ और भी कई लोग जुड़े हुए हैं.

 

Share This Article