किसी भी पल हो सकता गाजा युद्ध विराम, हमास-इजराइल में इन मुद्दों पर बन गई बात…

R. S. Mehta
4 Min Read

पिछले 15 महीनों से जारी गाजा युद्ध के खत्म होने की उम्मीद दिख रही है. कतर में जारी युद्ध विराम और बंधक रिहाई वार्ता अपने आखिरी दौर में है. कतरी अधिकारियों के मुताबिक युद्ध विराम डील के लिए आखिरी मसौदा दोनों पक्षों को भेज दिया गया है और उनके जवाब का इंतजार किया जा रहा है. वहीं हमास और इजराइली अधिकारियों ने भी माना है कि वह डील के करीब हैं.

यह बात ऐसे समय में सामने आई है जब अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने कहा कि समझौता डील होने के कगार पर है और उनका प्रशासन इस मामले पर तत्काल काम कर रहा है. सोमवार को जो बाइडेन ने इजराइली पीएम बेंजामिन नेतन्याहू और कतर के शेख तमीम बिन हमदान अल थानी से बात की. ये डील करीब 3 चरणों में की जाएगी और पहला चरण 42 दिन का होगा.

सीजफायर के फर्स्ट फेज में किया होगा?

हमास समझौते के पहले दिन तीन बंधकों को रिहा करेगा, जिसके बाद इजराइल आबादी वाले क्षेत्रों से सैनिकों को वापस बुलाना शुरू करेगा. सात दिन बाद हमास चार और बंधकों को रिहा करेगा और इजराइल दक्षिण में विस्थापित लोगों को उत्तर में लौटने देगा, लेकिन सिर्फ तटीय रास्ते के जरिए से पैदल.

Share This Article