जान्हवी, खुशी और सुहाना खान को टक्कर देने आईं हैं रवीना टंडन के बेटी? राशा ने दिया ऐसा जवाब

R. S. Mehta
3 Min Read

आने वाली 17 जनवरी को फिल्म आजाद रिलीज होगी, जिससे रवीना टंडन की बेटी राशा और अजय देवगन के भांजे अमन देवगन डेब्यू कर रहे हैं. फिल्म के गाने, ट्रेलर और पोस्टर्स सब रिलीज हो चुके हैं और अब टीम इसका प्रमोशन कर रही है. इसी प्रमोशन के दौरान राशा थडानी ने कई टॉपिक्स पर बातें कीं, लेकिन जब उनकी तुलना दूसरी एक्ट्रेसेस से हुई तो उन्होंने सटीक जवाब दिया.

फिल्मीज्ञान को दिए इंटरव्यू में राशा की तुलना जब जाह्नवी कपूर, खुशी कपूर और सुहाना खान से हुई तो राशा थडानी ने जवाब दिया. आइए जानते हैं, राशा थडानी ने इसपर क्या कहा?

दूसरी एक्ट्रेस पर राशा थडानी का जवाब

इंटरव्यू में सवाल किया गया, ‘जाह्नवी, खुशी और सुहाना को टक्कर देने आई हैं रवीना टंडन की बेटी राशा, क्या कहेंगी?’ इस सवाल के जवाब में राशा थडानी ने कहा, ‘मुझे लगता है कि वो सभी मुझसे ज्यादा अनुभव रखती हैं. उन्होंने पहले से कोई न कोई फिल्म कर ली है. तो मुझे नहीं लगता यहां टक्कर की कोई बात है, बल्कि मुझे उन लोगों से बहुत कुछ सीखना चाहिए.’

खुशी कपूर, जाह्नवी कपूर और सुहाना खान की डेब्यू फिल्म?

शशांक खैतान के निर्देशन और करण जौहर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म धड़क से जाह्नवी कपूर ने डेब्यू किया था और ये हिट फिल्म थी. वहीं खुशी कपूर और सुहाना खान ने जोया अख्तर की फिल्म द आर्चीज (2023) से डेब्यू किया था जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी. ये बताने की जरूरत नहीं कि जाह्नवी और खुशी कपूर श्रीदेवी-बोनी कपूर की बेटियां हैं और सुहाना शाहरुख खान की बेटी हैं.

रवीना टंडन की बेटी राशा की डेब्यू फिल्म

अभिषेक कपूर के निर्देशन में बनी फिल्म आजाद में राशा थडानी और अमन देवगन को इंट्रोड्यूस कराया गया है. 17 जनवरी को फिल्म आजाद वर्ल्डवाइड थिएटर्स में रिलीज होगी. ये उन दोनों की डेब्यू फिल्म है, वहीं फिल्म में अजय देवगन भी अहम किरदार में नजर आएंगे. 19 साल की राशा थडानी रवीना टंडन और अनिल थडानी की बेटी हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत करते समय राशा ने बताया था कि वो अभी भी बिजनेस मैनेजमेंट की पढ़ाई कर रही हैं. राशा का कहना है कि वो एक्टिंग और पढ़ाई में बैलेंस करने की कोशिश कर रही हैं, लेकिन अपना कोर्स पूरा करने के बाद ही आगे कुछ और सोचेंगी.

Share This Article