मॉडलिंग का लगा चस्का, लड़की ने अपने ही घर से चुराए असली गहने; रख दिए नकली… बॉयफ्रेंड पर FIR

R. S. Mehta
4 Min Read

उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक हैरान करने वाली घटना सामने आई है. यहां एक लड़की ने अपने ही घर से लाखों रुपये की जेवर चोरी कर अपने बॉयफ्रेंड को दे दिए. इस चोरी को छुपाने के लिए लड़की ने उसके स्थान पर नकली जेवर रख दिए थे. कुछ दिन बाद जब उसकी मां ने पहनने के लिए जेवर निकाले तो मामले का खुलासा हुआ. लड़की ने बताया कि उसके बॉयफ्रेंड ने मुंबई में मॉडल बनने का झांसा दिया था. वहीं इसमें होने वाले खर्च की व्यवस्था के लिए उसी ने अपने ही घर में चोरी करने का सुझाव दिया था. मामला कानपुर में बर्रा आठ का है.

पूरे मामले का खुलासा होने के बाद लड़की के पिता ने उसके बॉयफ्रेंड के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है. गुजैनी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. पुलिस के मुताबिक लड़की के पिता एक बड़े व्यापारी हैं. उनकी बेटी अभी 17 साल की है और मॉडल में अपना करियर बनाना चाहती है. लड़की के पिता ने पुलिस को दिए शिकायत में बताया कि वह मॉडलिंग संबंधी एक वॉट्सऐप ग्रुप से जुड़ी है. इसी ग्रुप में एक युवक शिवा उर्फ हर्ष वर्मा भी है. आरोप है कि हर्ष ने लड़की को मॉडल बनने में मदद का झांसा दिया.

आरोपी ने दी मॉडन बनने में मदद का झांसा

बताया कि मुंबई में कई एक्टर और डॉयरेक्टर उसके संपर्क में हैं. उसने लड़की को बताया कि मॉडल बनने के लिए उसे पहले ट्रेनिंग लेनी होगी और शुरूआती खर्च उसे खुद उठाना होगा. इसमें तीन से चार लाख रुपये का खर्च आएगा. लड़की ने जब कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो आरोपी हर्ष ने ही उसे अपने घर में चोरी करने का सुझाव दिया. कहा कि पहले वह अपने घर के गहनों की फोटो भेजे. इस फोटो के आधार पर वह नकली गहने बनवा देगा. इसके बाद चुपचाप घर से असली गहने निकालकर उसके स्थान पर नकली गहने रख दिए जाएंगे.

आरोपी ने ही दिया अपने घर में चोरी का सुझाव

आरोपी के सुझाव पर लड़की ने इसी तरीके से करीब पांच लाख रुपये के गहने चोरी कर लिए. अब जब लड़की की मां ने पहनने के लिए गहने निकाले तो पता चला कि सारे गहने नकली है. शक के आधार पर उन्होंने अपनी बेटी से पूछा तो उसने पहले गुमराह करने की कोशिश की, लेकिन बाद में वारदात को कबूल लिया. इसके बाद लड़की के पिता ने आरोपी के घर जाकर गहने लौटने को कहा तो आरोपी और उसके परिजनों ने उसे धमकी दी. इसके बाद पीड़ित पिता ने गुजैनी थाना पुलिस में आरोपी और उसके माता पिता के खिलाफ धोखाधड़ी और धमकी देने के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है. थाना प्रभारी विनय तिवारी के मुताबिक पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है.

Share This Article