होटल में प्रेमिका को बात करने बुलाया, फिर सीने में मार दी गोली, जानिए पूरा मामला

R. S. Mehta
1 Min Read

टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में सिविल लाइन एरिया में स्थित एक होटल में उस समय सनसनी फैल गई। जब एक लड़के ने लड़की पर गोली चला दी और एक हवाई फायर किया है। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आरोपी को पकड़कर अपने साथ कोतवाली ले गई है। टीकमगढ़ शहर के सिविल लाइन क्षेत्र में स्थित बालाजी होटल में मंगलवार को एक युवक और युवती बैठकर कुछ खा रहे थे। तभी उन दोनों में अचानक बहस होती है।

इसके बाद लड़का कट्टा निकाल कर लड़की के ऊपर दो राउंड फायर कर देता है और एक राउंड हवाई फायर करता है। लेकिन वहां उपस्थित लोगों ने तुरंत उसको पकड़ लिया और पुलिस को सूचना दी। वहीं स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल लड़की को टीकमगढ़ जिला अस्पताल भेजा है, जहां पर उसका उपचार जारी है।

पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है, बताया गया है की लड़की टीकमगढ़ शहर के छोटी देवी मंदिर के पास की रहने वाली है। जबकि आरोपी का अभी पुलिस ने खुलासा नहीं किया है कि आरोपी कौन है और कहां का रहने वाला है और किस कारण से इन दोनों के बीच विवाद हुआ है।

Share This Article