छिंदवाड़ा में 19 घंटे से कुएं में फंसी तीन मजदूरों की जान, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी…

R. S. Mehta
2 Min Read

छिंदवाड़ा। मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के खूनाझिर खुर्द में कुआं गहरी करण करते समय मिट्टी धंसने से फंस गए तीन मजदूर अभी भी जिंदगी और मौत के बीच लड़ रहें हैं। पांच फोकलेन मशीनें सहित 50 से ज्यादा संख्या वाला बचाव दल मंगलवार शाम से उन्हें निकालने का प्रयास कर रहा है। लेकिन मिट्टी बार-बार धंस जाने के कारण बुधवार सुबह अभी तक सफलता नहीं मिल पाई है। मोहखेड़ टीआई के अनुसार, तीन में से एक मजदूर से बात हो रही है और दो से बात नहीं हो पा रही है। जिस मजदूर से बात हो रही उसने बताया कि नीचे पानी तेजी से बढ़ रहा है।

अब इन मजदूरों को बचाव की प्रकिया तेज करने के साथ आपकी प्रार्थना की भी जरूरत है… कुएँ में फंसे मजदूरों में शहजादी खान,  राशिद व बाशिद खान शामिल हैं, जो बुधनी निवासी हैं और कुआं गहरा करने के लिए मजदूरी करने आए हैं। अधिकारियों के मुताबिक मजदूरों को निकालने के लिए पोकलेन मशीन से 35 फीट खुदाई की जा चुकी है, करीब 7 फीट की खुदाई के बाद रेस्क्यू टीम मजदूरों तक पहुंच जाएगी।

मलबे में दबे मजदूरों के परिजन समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण भी मौके पर मौजूद हैं। कलेक्टर शैलेंद्र सिंह और एसपी अजय पांडे भी तमाम प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर मौजूद हैं, डॉक्टरों की टीम और एंबुलेंस को भी मौके पर बुला लिया गया है।

Share This Article