छत्तीसगढ़: नारायणपुर में नक्सल अटैक, सर्च ऑपरेशन पर निकले 2 जवान IED ब्लास्ट में घायल

R. S. Mehta
2 Min Read

छत्तीसगढ़ में लगातार नक्सली हमले देखने को मिल रहे हैं. पिछले एक महीने के अंदर कई नक्सली हमले की घटनाएं सामने आई हैं. अब एक बार फिर यहां से हमले की खबर सामने आई है. यहां नारायणपुर जिले में नक्सलियों की तरफ से इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) विस्फोट में सीमा सुरक्षा बल के दो जवान घायल हो गए. जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

पुलिस अधिकारी ने बताया कि यह घटना बीते दिन सुबह हुई. जब गारपा गांव के पास अपने शिविर से बीएसएफ की रोड-ओपनिंग पार्टी गश्त पर निकली थी. उन्होंने बताया कि सड़क खोलने वाली पार्टी शिविर और गारपा गांव के बीच थी. जब नक्सलियों ने आईईडी विस्फोट कर दिया. जिससे दो कोबरा कमांडो घायल हो गए.

हमले में घायल जवानों को पहले एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसके बाद उन्हें रायपुर अस्पताल रैफर किया गया. जहां उनका इलाज किया जा रहा है.

लगातार बढ़ रही नक्सली घटनाएं

छत्तीसगढ़ में आए दिन नक्सली हमले देखने को मिल रहे हैं. 12 जनवरी को, सुकमा जिले में एक 10 वर्षीय लड़की घायल हो गई थी और बीजापुर जिले में दो पुलिसकर्मी इसी तरह के दबाव वाले आईईडी विस्फोटों में घायल हो गए थे. दो दिन पहले नारायणपुर जिले के ओरछा क्षेत्र में ऐसी दो अलग-अलग घटनाओं में एक ग्रामीण की मौत हो गई थी और तीन अन्य घायल हो गए थे.

इसके अलावा 6 जनवरी को बीजापुर जिले में नक्सलियों ने एक वाहन को आईईडी से उड़ा दिया था, जिसमें आठ पुलिस कर्मी और उनके नागरिक चालक की मौत हो गई थी. पुलिस टीम और सुरक्षा एजेंसियां लगातार इन नक्सलियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसके साथ ही इनके खिलाफ स्पेशल ऑपरेशन भी चलाए जा रहे हैं. इसके बाद भी ये अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे हैं.

Share This Article