नृत्य कलाकार की पत्नी घर से 16 लाख नगदी और बेटी को लेकर हुई गायब, पति पहुंचा एसपी ऑफिस, लगाई गुहार

R. S. Mehta
2 Min Read

गुना।  मध्य प्रदेश के गुना जिले के आरोन कस्बे में रामलीला आयोजन के दौरान नृत्य करने वाले कलाकार की पत्नी घर से साढ़े 16 लाख रुपए और नगदी लेकर चली गई है। कलाकार ने गुरुवार को एसपी से शिकायत करते हुए उसकी पत्नी से रुपए वापस दिलाने व सुरक्षा प्रदान करने की गुहार लगाई है। आरोन की नारायण कॉलोनी निवासी राजकुमार बंजारा ने एसपी को दिए गए आवेदन में बताया है कि उनकी पत्नी अचानक घर से बिना बताए चली गई।

 इसके बाद घर में रखे लगभग साढ़े 16 लाख रुपए और भारी मात्रा में आभूषण भी नदारद हैं। राजकुमार के मुताबिक मायके में रह रही पत्नी से उसने सम्पर्क किया तो वह जानलेवा धमकी दे रही है। इतना ही नहीं रात को दो युवकों ने घर आकर उसे धमकाया है और पुलिस से शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दी है। राजकुमार ने बताया कि उसकी पत्नी अपनी 17 वर्षीय बेटी को लेकर चली गई है, जबकि 9 वर्षीय बेटा उसके पास ही छोड़ गई है।

 राजकुमार ने एसपी से दो टूक कह दिया है कि उसका अपनी पत्नि से कोई वास्ता नहीं है। बस उसे तो अपनी रकम वापस दिला दी जाए, जिससे वह मकान का निर्माण करना चाहता है। राजकुमार ने बताया कि उसने रिश्तेदारों से उधार लेकर पैसे एकत्रित किए थे। उसने एक भैंस भी खरीदी थी, जिसे पत्नि द्वारा बिना जानकारी दिए बेच दिया गया है।

Share This Article