साल 2007 से सीरियल में काम कर रही अभिनेत्री मौनी रॉय शनिवार सुबह विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची, जहां उन्होंने सपरिवार बाबा महाकाल की आरती देखी. बाबा महाकाल की भस्म आरती देखने के बाद वे इतनी भाव विभोर हो गई कि वह यह कहती हुई नजर आई कि आज उन्हें बाबा महाकाल की भस्म आरती देखकर जो अनुभव हुआ है वह इसे कभी नहीं भुला सकती है. अभिनेत्री मौनी रॉय ने साल 2018 में आई गोल्ड मूवी में अक्षय कुमार की पत्नी का रोल किया था.
महाकालेश्वर मंदिर के जनसम्पर्क अधिकारी गोरी जोशी ने जानकारी देते हुए बताया कि भारतीय अभिनेत्री मोनी राय आज बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंची थी. जिन्होंने लगभग 2 घंटे तक नंदी हॉल में बैठकर बाबा महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए. इसके बाद उन्होंने चांदी द्वार पर पहुंचकर बाबा महाकाल का पूजा-अर्चना और जलाभिषेक भी किया. इस दौरान उनके साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद थे.
अभिनेत्री मौनी रॉय ने किये बाबा महाकाल के दर्शन
यह पूजा-अर्चना महाकालेश्वर मंदिर के पुजारी पंडित यश गुरु ने संपन्न करवाई. पूजा के बाद मौनी रॉय और उनके परिवार के सदस्यों को बाबा महाकाल का दुपट्टा और प्रसाद भी भेंट किया गया. बाबा महाकाल के दर्शन और भस्म आरती देखने के बाद मौनी रॉय ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि आज मैं धन्य हो गई काफी समय से यह मन था कि बाबा महाकाल के दर्शन करने आऊं और यहां पूजा करूं.
भस्म आरती में हुई शामिल
मौनी रॉय ने कहा है कि आज मैंने बाबा महाकाल की पूजा-अर्चना करने के साथ ही, जो आरती देखी है उसे मैं जीवन में कभी नहीं भूल सकती. मैंने कभी नहीं सोचा था कि बाबा महाकाल की भस्म आरती मुझे कुछ इस तरीके से देखने का मौका मिलेगा. मौनी ने महाकाल मंदिर के दर्शन व्यवस्था की तारीफ करते हुए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति को धन्यवाद भी दिया साथ ही उन्होंने जय श्री महाकाल का उद्घोष भी किया.
कौन है मौनी रॉय?
मौनी रॉय एक भारतीय अभिनेत्री हैं, जो मुख्य रूप से हिंदी टेलीविजन और फिल्मों में काम करती हैं. मौनी भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली टेलीविजन अभिनेत्रियों में से एक है. रॉय को सुपरनैचुरल थ्रिलर सीरीज नागिन (2015-2016) और इसके सीक्वल नागिन 2 (2016-2017) में आकार बदलने वाली नागिन की भूमिका के लिए व्यापक रूप से पहचाना जाता है. वह कई पुरस्कारों की प्राप्तकर्ता हैं, जिनमें एक आईफा पुरस्कार और दो आईटीए पुरस्कार शामिल हैं, साथ ही दो फिल्मफेयर पुरस्कारों के लिए नामांकन भी शामिल हैं.