6 मिनट में 12 करोड़ की लूट…भागते वक्त कैसे पुलिस को दिया चकमा? कर्नाटक बैंक लूटकांड की कहानी

R. S. Mehta
4 Min Read

कर्नाटक के मंगलुरु में चार से पांच बदमाशों ने बैंक से डकैती की एक बड़ी घटना को अंजाम दिया. हथियारों से लैस बदमाशों ने कोटेकर सेवा कोऑपरेटिव बैंक से 12 करोड़ रुपये की नकदी लूटकर फरार हो गए. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि पुलिस की जांच को भटकाने के लिए आरोपी दो एक जैसी गाड़ी लेकर आए थे, जिसमें एक कार मंगलुरु की तरफ चली गई थी. वहीं, दूसरी कार केरल की ओर चली गई थी.

लूट की घटना उस समय हुई जब एक तरफ शहर में सीएम का कार्यक्रम चल रहा था. वहीं, दूसरी ओर शुक्रवार की नमाज चल रही थी. पुलिस की जांच में सामने आया है कि पांच साल पहले भी कोटेकर सेवा कोऑपरेटिव बैंक में डकैती हो चुकी है. जिस समय बदमाशों से बैंक से डकैती की उस समय बैंक के CCTV कैमरे रिपेयरिंग के लिए गए हुए थे. पुलिस को शक है कि इस डकैती को एक सोची-समझी साजिश के तहत अंजाम दिया गया है. जांच में सामने आया है कि केवल 6 मिनट के अंदर ही बदमाश 12 करोड़ रुपये लूट कर भाग गए थे.

चकमा देने के लिए दो कार लेकर आए थे बदमाश

स्थानीय लोगों का कहना है कि इस डकैती की घटना बैंक का कोई अधिकारी शामिल हो सकता है. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है. पुलिस की जांच में सामने आया है कि आरोपी डकैती की घटना को अंजाम देने और पुलिस को चकमा देने के लिए दो एक जैसी कार लेकर आए थे. हाईवे पर पहुंचते ही बदमाशों की एक कार मंगलुरु की ओर चली गई, जबकि दूसरी कार केरल की ओर चली गई थी.

हथियार की नोक पर 12 करोड़ लूटे

इस प्रकार लुटेरे दो कारों में अलग हो गये. इसके अलावा लुटेरों ने वारदात को अंजाम देते हुए बैंक स्टाफ के मोबाइल फोन भी छीन लिए थे. लुटेरों का एक ग्रुप मंगलुरु शहर की ओर आया और मोबाइल फोन फेंक कर भाग गया. लुटेरों ने मोबाइल फोन को मंगलुरु -उडुपी सीमा क्षेत्र हेजमाडी के पास फेंक दिया था. घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी मोबाइल फोन को जब्त कर लिया है. आरोपी हथियार की नोक पर बैंक से 12 करोड़ रुपये की नकदी और सोना लूट कर ले गए हैं

CCTV कैमरे की जांच में जुटी पुलिस

घटना को लेकर पुलिस का कहना है कि आरोपी को गिरफ्तार के लिए दो टीमों का गठन किया गया है, जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने राज्य और जिले की सीमा पर चौकसी बढ़ा दी है. बैंक के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरे की पुलिस जांच कर रही है.

Share This Article