यूपी की राह चली बंगाल पुलिस, सीमा पारकर भागने की फिराक में था बांग्लादेशी बदमाश; कर दिया एनकाउंटर

R. S. Mehta
3 Min Read

यूपी में बदमाशों की कमर तोड़ने के लिए पुलिस गोली का जवाब गोली से दे रही है. कुछ इसी राह पर अब पश्चिम बंगाल पुलिस भी चल पड़ी है. बंगाल पुलिस ने आज ही एक बांग्लादेशी बदमाश का एनकाउंटर किया है. इस बदमाश ने बिहार-बंगाल की सीमा पर उत्तर दिनाजपुर जिले के पांजीपारा के पास पुलिस वैन पर फायरिंग करते हुए इसके साथियों ने छुड़ा लिया था. इसके बाद यह बदमाश बांग्लादेश भागने की फिराक में था कि पुलिस को भनक लग गई.

इसके बाद पुलिस ने महज 48 घंटे के अंदर घेराबंदी कर इस बदमाश को मार गिराया है. पुलिस के मुताबिक बंगाल पुलिस बांग्लादेश के रहने वाले बदमाश सज्जाद को इस्लामपुर कोर्ट में पेश करने ले जा रही थी. इसी दौरान बिहार-बंगाल की सीमा पर उत्तर दिनाजपुर जिले के पांजीपारा के में इसके साथियों ने पुलिस वैन पर फायरिंग करते हुए इसे छुड़ा लिया था. इस गोलीबारी में दो पुलिसकर्मी भी घायल हुए थे. इस वारदात के बाद सज्जाद आकर बिहार में छिप गया था.

बांग्लादेश के रहने वाले हैं दोनों बदमाश

बंगाल पुलिस के इनपुट पर जब बिहार पुलिस ने नाकाबंदी की तो यह बदमाश पश्चिम बंगाल के रास्ते बांग्लादेश भागने की फिराक में था. ऐसे में पश्चिम बंगाल पुलिस ने दो बदमाशों मो.सज्जाद आलम और मो.अब्दुल हुसैन पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया. इसी दौरान पुलिस को इनकी उत्तर दिनाजपुर जिले के ग्वालपोखर थाना क्षेत्र के कीचक टोला पुल पर लोकेशन मिल गई. ये बदमाश बिहार बंगाल की सीमा के रायगंज, ग्वालपाड़ा, करणदिग्घी में कई आपराधिक वारदातों को अंजाम दे चुके हैं.

मंत्री रब्बानी ने थपथपाई पुलिस की पीठ

इस एनकाउंटर के बाद बंगाल के मंत्री गुलाम रब्बानी ने पुलिस की पीठ थपथपाई है. कहा कि फ़िल्म में पहले गुंडा हावी रहता है, मगर अंत मे हीरो ही गुंडे को मारता हैं. हमारी बंगाल पुलिस भी हीरो से कम थोड़ी है. पुलिस के मुताबिक सज्जाद हत्या का आरोपी था और उसे निकट भविष्य में ही सजा होने वाली थी. इसी सजा से बचने के लिए वह बांग्लादेश भागने की फिराक में था. उत्तर दिनाजपुर एसपी जे.बी.थॉमस ने एनकाउंटर में दोनों बदमाशों के मारे जाने की पुष्टि की है.

Share This Article