रेत कारोबार में पैसे के लेनदेन को लेकर हुआ विवाद, चली गोली, युवक के पैर में लगी

R. S. Mehta
2 Min Read

बैतूल। मध्य प्रदेश के बैतूल जिले के शाहपुर में रेत कारोबारियों में रुपए के लेनदेन को लेकर हुए विवाद में गोली चलने का मामला सामने आया है। एक व्यक्ति के पैर में गोली लगी है। घायल व्यक्ति को शाहपुर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां पर प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें भोपाल रेफर कर दिया गया। वहीं शाहपुर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया है। शाहपुर थाना प्रभारी मुकेश ठाकुर ने बताया कि मालवर खदान पर पेटी कंट्रेक्ट पर रेत का कारोबार करने वाले केदार कुशवाहा व गिरिराज कुशवाहा और उनके पार्टनर राजेश विश्वकर्मा के बीच में रुपयों का लेनदेन था।

 राजेश विश्वकर्मा ने पुलिस को बताया कि केदार से उसे बीस लाख रुपए लेना थे उसका चेक भी था उसके पास रुपए मांगने को लेकर विवाद हुआ था और उस पर गोली चला दी। प्रत्यक्षदर्शी का कहना है कि राजेश विश्वकर्मा इस इलाके में पिछले चार-पांच माह से किराए के मकान में रहता था। शनिवार की शाम राजेश विश्वकर्मा अपने दो साथियों के साथ वहां खड़ा था वहीं पर दो आरोपी आए और उनके बीच विवाद हुआ एक आरोपी के हाथ में माउजर थी विवाद के दौरान उसने फायर किए तीन फायर डराने के लिए किया और एक फायर उसके पैर पर कर दिया।

घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शाहपुर लाया गया जहां प्राथमिक उपचार के बाद भोपाल रेफर कर दिया गया। शाहपुर पुलिस थाने में दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और दोनों की तलाश शुरू कर दी गई है। शाहपुर थाना प्रभारी मुकेश सिंह ठाकुर ने बताया कि राजेश विश्वकर्मा नाम के व्यक्ति के पैर में गोली लगी थी ,जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। राजेश विश्वकर्मा की शिकायत पर गिरिराज कुशवाहा, केदार कुशवाहा के खिलाफ मामला दर्ज किया है और आरोपियों की तलाश की जा रही है।

Share This Article