बड़वानी। मध्यप्रदेश की बड़वानी, जिले के सेंधवा ग्रामीण थाना पुलिस की फ़ायर आर्म्स फैक्ट्री पर बड़ी कार्रवाई, थाना सेंधवा ग्रामीण पुलिस द्वारा अवैध आर्म्स फैक्ट्री में अवैध हथियार निर्माण करने वाले आरोपी सिकलीगर को गिरफ्तार किया है। सेंधवा ग्रामीण थाना प्रभारी दिलीप पूरी ने बताया कि थाना सेंधवा ग्रामीण को विश्वसनीय मुखबिर द्वारा सूचना प्राप्त हुई कि एक संदिग्ध सिकलीगर लवानी फाटे पर एक अवैध हथियारों का झोला लिए खड़ा है।
उक्त सूचना पर टीम गठित की गई और AB रोड़ लवाणी फाटे के पास एक व्यक्ति को घेराबंदी कर पकड़ा। जिसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम अर्जुन सिंह पिता मगन सिंह चावला सिंगलीगर उम्र 21 साल निवासी उंडीखोदरी बताया जिसकी तलाशी लेने पर 8 देशी पिस्टल मय मैगजीन कीमत 160,000 रूपये जिसे जप्त कर अवैध हथियार बनाने के संबंध में पूछताछ की गई।
पूछताछ पर अवैध आर्म्स निर्माण की फैक्ट्री के बारे में बताया जहां फैक्ट्री में दबिश देकर आर्म्स निर्माण की सामग्री कीमत 10 हजार रुपए जब्त किया। आरोपी के विरुद्ध धारा 25 (1) (ए), 25(1- A),25(1-AA) आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है। आरोपी अर्जुन सिकलीगर के विरुद्ध इंदौर कनाडिया थाना और पुलिस थाना सेंधवा ग्रामीण पर भी आरोपी पूर्व अपराध दर्ज हैं। आरोपी उक्त अपराध में फरार था, जिसमें 2 हजार रुपए की राशि इनाम की घोषणा की गई थी। आरोपी हथियार किसे सप्लाई करने जा रहा था इस संबंध में जानकारी जुटाई जा रही है।