लापरवाही या मां की मजबूरी! बच्चों को अकेला छोड़कर मजदूरी करने गई थी…तभी हादसे में 13 साल के बेटे की चली गई जान

R. S. Mehta
3 Min Read

मध्य प्रदेश के भोपाल में 13 साल के बच्चे की अपनी छोटी बहन को खिलाते हुए मौत हो गई. वह अपनी बहन को झूले में झुला रहा थे. तभी उसके गर्दन झूले में फंसी और गला दबने से बच्चे की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि बच्चा कक्षा चार में पढ़ता था और उसके पिता की दो साल पहले ही मौत हुई थी और मां बंगलों में काम करने जाती है. रोज की तरह जब मां काम करने गई, तभी ये हादसा हुआ.

दरअसल भोपाल के अर्जुन नगर से शुक्रवार को ये मामला सामने आया, जहां 13 साल का अर्जुन घर पर अपनी मां के न होने पर अपने छोटे बहन-भाइयों का ख्याल रख रहा था. उसकी छोटी बहन का नाम अंशिका और भाई का नाम मयंक है. जब मां काम पर गई, तो अंशिका रोने लगी, तभी अर्जुन ने बहन को चुप कराने के लिए मां की साड़ी से बने झूले में उसे लिटाया और झुलाने लगा.

साड़ी में फंदा लगने से मौत

इस बीच साड़ी को गोल-गोल घुमाते हुए अर्जुन की गर्दन साड़ी से बने झूले में फंस गई और फंदा लग गया. तभी अर्जुन की मौके पर ही मौत हो गई. इसके बाद जब अर्जुन का दोस्त उसके घर आया तो मामले के जानकारी हुई. आसपास रहने वाले लोगों ने बच्चे की मौत की खबर रोज की तरह काम पर गई मां को दी. मां ने आकर बेटे को देखा तो रो-रोकर मां का बुरा हाल हो गया.

पोस्टमार्टम के लिए भेजा शव

अर्जुन के मामा शंकर ने इस हादसे की पूरी जानकारी दी. इसके अलावा परिवार वालों ने ये भी बताया कि अर्जुन के साथ जब ये हादसा हुआ. तब उसका छोटा भाई मयंक बाहर खेल रहा था. इसलिए उसके भाई को मौत की खबर नहीं हुई. अर्जुन की मौत के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पोस्टमार्टम के बाद अर्जुन के शव को परिजनों को सुपुर्द कर दिया. अब पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई करेगी.

Share This Article