पड़ोसी के ड्राइवर ने कारोबारी के घर पर की थी चोरी, पुलिस ने किया खुलासा ,दो आरोपी गिरफ्तार

R. S. Mehta
3 Min Read

मध्य प्रदेश के खंडवा पुलिस में बीते दिनों शहर में हुई एक बड़ी चोरी का खुलासा पुलिस ने किया है। जिसमें दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की पूरी रकम भी बरामद कर ली है। आपको बता दें कि 12 जनवरी को फरियादी पवन अग्रवाल पिता योगेन्द्र अग्रवाल  निवासी श्रीनगर कालोनी खण्डवा ने पदम नगर थाने में आकर पुलिस को बताया कि वह अपने परिवार के साथ राजस्थान घूमने गया हुआ था,घर पर कोई नही था। राजस्थान से परिवार के साथ वापस खण्डवा आया, घर आकर देखा तो घर के सामने के दरवाजे के ताले का नकुचा टूटा हुआ था। तब पता चला घर में अज्ञात व्यक्ति ने घुस कर चोरी की गई थी।

जिसमें नगदी व बड़ी मात्रा सोने चांदी के आभूषण चोरी हुए जिसकी रिपोर्ट पदम नगर थाने में की। मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनोज कुमार राय ने तीन टीम गठित कर पड़ताल शुरू की, तब पुलिस को सूचना मिली की एक व्यक्ति जो चोरी का माल बेचने की फिराक में चोरी का माल लेकर जाने वाला है। निशाहदेही पर एक संदिग्ध विनोद पिता देवीलाल सोनी, उम्र 39 वर्ष निवासी. लाल चौकी खंडवा को पकडा, जिससे पूछताछ करने पर श्रीनगर कालोनी में पवन अग्रवाल के निवास पर घर में घुसकर चोरी करने की वारदात को स्वीकार किया गया। तथा पूछताछ में उक्त आरोपी के द्वारा बताया गया कि पवन अग्रवाल के घर के पास ड्राइवर की नौकरी करने वाला अखिलेश के साथ मिलकर चोरी की घटना की है।

जिसपर दुसरे आरोपी अखिलेश को गिरफ्तार किया गया। दोनों ही आरोपी से घटना में गया मसरूका भी जब्त किया गया है। एसपी मनोज कुमार राय ने बताया कि शहर के पवन अग्रवाल अपने परिवार के साथ राजस्थान गए हुए थे। जब वह घर वापस आए तो उनको घर के दरवाजे का नकुचा टूटा मिला अंदर गए तो अलमारी में रखे रुपए जेवरात व सोने चांदी के बर्तन भी नहीं दिखे। उन्हें शंका हुई कि उनके घर चोरी की वारदात हुई है। उनकी शिकायत पर तीन टीम गठित कर तलाश शुरू की मुखबिर तंत्र भी सक्रिय किए तब पुलिस नकबजन तक पहुंची और घटना का खुलासा हुआ ,इस खुलासे में सराहनीय भूमिका निभाने वाले पुलिसकर्मियों को दस हजार रुपए नगद इनाम की घोषणा भी की गई है।

Share This Article