इधर इजराइल और हमास के बीच हुई शांति, उधर भारत के पड़ोस में छिड़ गई जंग!

R. S. Mehta
2 Min Read

एक ओर जहां इजराइल और हमास के बीच जंग को खत्म करने के लिए डील हुई है तो दूसरी ओर भारत के पड़ोस में युद्ध छिड़ गया है. पड़ोसी मुल्क म्यांमार ने पश्चिमी राखीन में एयर स्ट्राइक किया है, जिसमें 28 लोगों की मौत हुई है. हमले में 25 लोग घायल भी हुए हैं.

अराकान आर्मी (एए) राखीन पर नियंत्रण के लिए सेना के साथ लड़ाई में लगी हुई है, जहां उसने पिछले साल कई इलाकों पर कब्जा कर लिया था. अराकान आर्मी (एए) ने कहा है कि जो लोग मारे गए और घायल हुए हैं वे म्यांमार के सैनिकों के परिवार के सदस्य हैं.

अराकान आर्मी म्यांमार में विद्रोही गुट है. वहीं, राखीन प्रांत की 271 किलोमीटर लंबी सीमा बांग्लादेश से लगती है. भारत और म्यांमार की सीमा 1,643 किलोमीटर लंबी है. म्यांमार की तरफ इस सीमा का नियंत्रण सेना से हटकर पूरी तरह से जातीय सशस्त्र समूहों के पास है.

9 जनवरी को भी हुआ था हमला

इससे पहले 9 जनवरी को म्यांमार के पश्चिमी क्षेत्र में एक गांव पर सेना ने हवाई हमला किया था, जिसमें कम से कम 40 लोग मारे गए और 20 अन्य घायल हो गए. यह हमला बुधवार को राम्री द्वीप के क्याउक नी माव गांव पर किया गया. ये द्वीप जातीय अराकान आर्मी के नियंत्रण में था. हमले के कारण कई घरों में आग लग गई, जिससे सैकड़ों घर जलकर राख हो गए.

यह हमले म्यांमार में बढ़ते संघर्ष और हिंसा का हिस्सा है, जो फरवरी 2021 में सेना द्वारा लोकतांत्रिक रूप से चुनी हुई सरकार को उखाड़ फेंकने के बाद से जारी है. सेना के हिंसक दमन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने वाले कई लोग अब सशस्त्र प्रतिरोध में शामिल हो गए हैं

Share This Article