पहली पत्नी के साथ बिताता था ज्यादा समय, यह देख भड़की दूसरी वाइफ, पीट-पीटकर युवक को मार डाला

R. S. Mehta
3 Min Read

महाराष्ट्र के नासिक जिले से एक चौंकाने वाली खबर सामने आई है, जहां एक पत्नी ने अपने ही पति को मौत के घाट उतार डाला. शख्स ने दो शादियों की हुई थी, लेकिन वह अपनी पहली पत्नी को ज्यादा समय देता था और दूसरी के साथ कम रहता था. इसलिए दूसरी पत्नी ने अपने ही पति को मार डाला. ये मामला आडगांव-सैयद पिंपरी रोड से सामने आया है.

ये घटना शुक्रवार रात की है, जहां पिंपरी रोड की एक बस्ती में दूसरी पत्नी ने पहले अपने दो भाइयों के साथ मिलकर अपने पति की खूब पिटाई की. इसके बाद धारदार हथियार से वार कर पति की हत्या कर दी. दरअसल भावसार मूलचंद पवार उर्फ बाला खिलौने बेचने का काम करता था. उसने दो शादियां की हुई थीं, लेकिन वह अपनी पहली पत्नी को ज्यादा समय दे रहा था और उसके साथ ज्यादा समय तक रह रहा था. अपनी दूसरी पत्नी को कम टाइम देता था. इसी बात से नाराज होकर दूसरी पत्नी ने भावसार की हत्या कर दी.

पहली पत्नी ने किया केस

इस मामले में पत्नी सुनीता, उसके भाई राज शिंदे, आदित्य शिंदे के साथ दीपक और एक अन्य आरोपियों के नाम सामने आए हैं. भावसार मूलचंद पवार उर्फ बाला की दूसरी पत्नी सुनीता का पति काफी समय से अपनी पहली पत्नी के साथ रहता है. इसलिए उसने अपने दो भाइयों की मदद से पति की जमकर पिटाई की, जिसके बाद धारदार हथियार से उसकी हत्या कर दी. भावसार की पहली पत्नी निरमा पवार ने इस संबंध में शिकायत दर्ज कराई है.

दूसरी पत्नी करती थी झगड़ा

जानकारी के मुताबिक भावसार की दूसरी पत्नी सुनीता और भावसार के बीच सुबह से झगड़ा हो रहा है. निसंतान होने के कारण, वह अपनी पहली पत्नी के साथ ज्यादा समय बिताता था और दूसरी पत्नी इस बात को लेकर झगड़ा करती थी. इस लड़ाई में सुनीता के भाई भी उनका साथ दे रहे थे, लेकिन शाम को अचानक भावसार की चीख सुनाई दी. तभी भावसार की पहली पत्नी निरमा और उसका परिवार वहां पहुंच गया. तभी उसकी मौत हो गई. इस मामले में पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर लिया है और पत्नी को हिरासत में ले लिया है.

Share This Article