अमेरिका के कट्टर दुश्मन किम जोंग उन से भी दोस्ती का हाथ बढ़ाएंगे ट्रंप

R. S. Mehta
3 Min Read

उत्तर कोरिया को अमेरिका सबसे बड़े दुश्मनों से एक माना जाता है. यूक्रेन युद्ध के बाद ये दुश्मनी और गहरी हो गई है, क्योंकि उत्तर कोरिया ने खुले तौर पर इस युद्ध में रूस का साथ दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में भी किम जोंग से मुलाकात की थी और किम के साथ अपने संबंधों को ‘बहुत, बहुत अच्छा’ बताया था. ट्रंप इस इंटरव्यू के दौरान भी किम को ‘स्मार्ट गाय’ बताया है.

उत्तर कोरिया को अमेरिका सबसे बड़े दुश्मनों से एक माना जाता है. यूक्रेन युद्ध के बाद ये दुश्मनी और गहरी हो गई है, क्योंकि उत्तर कोरिया ने खुले तौर पर इस युद्ध में रूस का साथ दिया है. डोनाल्ड ट्रंप ने अपने पिछले कार्यकाल में भी किम जोंग से मुलाकात की थी और किम के साथ अपने संबंधों को ‘बहुत, बहुत अच्छा’ बताया था. ट्रंप ने इस इंटरव्यू के दौरान भी किम को ‘स्मार्ट गाय’ बताया है.

पिछले कार्यकाल में बढ़ाई थी दोस्ती

2017 से 2021 तक अपने राष्ट्रपति कार्यकाल के दौरान ट्रंप ने किम के साथ एक असामान्य कूटनीतिक संबंध स्थापित किया था, जिसमें न सिर्फ किम से मुलाकात की, बल्कि यह भी कहा कि दोनों ‘प्यार में पड़ गए हैं.’ हालांकि, उनके विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने स्वीकार किया था कि ये प्रयास उत्तर कोरिया के परमाणु कार्यक्रम को खत्म करने के लिए एक स्थायी समझौते तक पहुंचने में विफल रहा.

उत्तर कोरिया ने लगातार परमाणु हथियारों के परीक्षण को अमेरिका और उसके सहयोगियों, जिनमें दक्षिण कोरिया भी शामिल है, से उत्पन्न खतरों के बचाव के लिए उचित बताया है.

दक्षिण कोरिया से बिगड़ सकते हैं संबंध

अमेरिका के इस समय दक्षिण कोरिया के साथ गहरे संबंध हैं और दोनों देशों के बीच गहरा सैन्य सहयोग है. उत्तर कोरिया के साथ अगर अमेरिका संबंध बनाता है, तो उसके लिए दक्षिण कोरिया के साथ अपने संबंधों की गति को बनाए रखना मुश्किल होगा. साथ उत्तर कोरिया का झुकाव रूस की तरफ रहा है ऐसे में किम को अपने पाले में करना ट्रंप के लिए आसान काम नहीं होगा.

Share This Article