इंदौर के रहवासी इलाके में दिखा तेंदुआ , तीन घंटे बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

इंदौर के रहवासी इलाके में दिखा तेंदुआ , तीन घंटे बाद वन विभाग ने किया रेस्क्यू

R. S. Mehta
1 Min Read

इंदौर :   के खुड़ैल इलाके में गुरुवार दोपहर एक हैरान करने वाली घटना सामने आई, जब एक तेंदुआ निर्माणाधीन मकान में घुसकर बैठा हुआ नजर आया। इस दौरान जब लोगों ने तेंदुए को भगाने की कोशिश की, तो उसने अचानक झपटकर लोगों की तरफ हमला कर दिया, जिससे पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। यह घटना देवगुराड़िया गांव के मानसरोवर नगर इलाके की है, जहां तेंदुआ सबसे पहले मकान में काम कर रहे मजदूरों ने देखा।

मजदूरों ने तुरंत इसकी सूचना कंट्रोल रूम को दी, और पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने फॉरेस्ट विभाग को इसकी जानकारी दी, जिसके बाद फॉरेस्ट विभाग की टीम घटनास्थल पर पहुंची और तेंदुए को रेस्क्यू करने की कोशिश शुरू की। तीन घंटे की मेहनत के बाद, फॉरेस्ट विभाग की टीम ने तेंदुए को पकड़ा और सुरक्षित स्थान पर छोड़ दिया।

स्थानीय लोगों का मानना है कि तेंदुआ पास के रालामंडल जंगल से रिहायशी इलाके में आ गया था। इस घटना ने इलाके में दहशत पैदा कर दी है और लोगों में डर का माहौल है। प्रशासन ने स्थिति पर काबू पाने के लिए अतिरिक्त सुरक्षा व्यवस्था लागू कर दी है, ताकि इस तरह की घटनाओं को रोका जा सके।

TAGGED:
Share This Article
Leave a comment