पूर्व मुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने इंदौर में प्रेस क्लब द्वारा आयोजित “प्रेस से मिलिए” कार्यक्रम में देश में चल रही विचारधारा की लड़ाई पर अपने विचार साझा किए। उन्होंने कहा कि यह संघर्ष केवल राजनीतिक या सामाजिक मतभेदों तक सीमित नहीं है, बल्कि यह सत्य, प्रेम, सद्भाव और इंसानियत की रक्षा की लड़ाई है। उन्होंने जोर देकर कहा कि एक ऐसी विचारधारा है जो सत्य, अहिंसा और सह-अस्तित्व के मूल्यों पर आधारित है। यह विचारधारा भगवान बुद्ध, भगवान महावीर, महात्मा गांधी और भगवान श्रीराम के आदर्शों से प्रेरणा लेती है। दिग्विजय सिंह ने रामराज्य का उदाहरण देते हुए कहा कि वह युग सत्य, न्याय, प्रेम और सौहार्द का प्रतीक था। उस समय समाज में हर वर्ग और व्यक्ति के लिए समानता और न्याय सुनिश्चित किया गया था। इसके विपरीत, उन्होंने वर्तमान समय की स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा कि आज इंसानियत को पीछे धकेलकर समाज में नफरत का वातावरण तैयार किया जा रहा है। यह न केवल खतरनाक है बल्कि देश के सामाजिक ताने-बाने के लिए भी हानिकारक है। इसी के चलते “जय बापू, जय भीम और जय संविधान” जैसे अभियानों की आवश्यकता महसूस हुई है।
कांग्रेस नेता ने गृह मंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर पर उनकी टिप्पणी असंवेदनशील और संविधान के मूल आदर्शों के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि बाबा साहेब ने देश को संविधान देकर सामाजिक न्याय और समानता के आधार पर एक नई दिशा प्रदान की। ऐसे में उनके योगदान को कमतर आंकना समाज में विभाजन और अन्याय को बढ़ावा देने के समान है। दिग्विजय सिंह भ्रष्टाचार,महंगाई,जीएसटी,ईवीएम और बेरोजगारी जैसी मुद्दों पर बीजेपी पर तीखे हमले भी किए । दिग्विजय सिंह ने यह भी कहा कि यह लड़ाई केवल विचारों की नहीं है, बल्कि इंसानियत और संविधान के आदर्शों को बचाने का प्रयास है। उन्होंने सभी वर्गों से अपील की कि वे नफरत की राजनीति के खिलाफ एकजुट हों और देश में भाईचारे और सद्भाव को फिर से स्थापित करने के लिए प्रयास करें। हम आपको बता दें कि 27,जनवरी को महू में पूरी कांग्रेस का जमावड़ा होने वाला है..जहां जय बापू जय भीम जय संविधान अभियान के माध्यम से कांग्रेस बीजेपी के खिलाफ अपनी रणनीति को धार देने का प्रयास करेगी ।