इंदौर के सुभाष मार्ग के चौड़ीकरण की योजना, जो लंबे समय से कागजों में सीमित थी, अब जमीन पर उतरने को तैयार है। इस योजना के तहत सड़क को 30 से 100 फीट तक चौड़ा किया जाएगा। नगर निगम ने चौड़ीकरण में बाधा बनने वाले 400 से अधिक निर्माणों की पहचान कर ली है और इस पर कार्रवाई की पूरी रूपरेखा तैयार कर ली गई है। इस महत्वाकांक्षी परियोजना का उद्देश्य शहर के इस प्रमुख मार्ग पर यातायात को सुगम बनाना और जाम की समस्या का स्थायी समाधान करना है। नगर निगम जल्द ही बाधित निर्माणों के मालिकों को नोटिस जारी करेगा, जिसके बाद तोड़फोड़ की प्रक्रिया शुरू होने की संभावना है।
यह कार्रवाई चरणबद्ध तरीके से की जाएगी ताकि प्रभावितों को अपना स्थान खाली करने और अन्य वैकल्पिक व्यवस्थाएं करने का पर्याप्त समय मिल सके। हालांकि सुभाष मार्ग चौड़ीकरण का काम लंबे समय से अटका हुआ है। इसकी चौड़ाई को लेकर भी विवाद रहा है। करीब आठ माह पहले नगर निगम की टीम ने सड़क के बीचोबीच मार्किंग कर चौड़ीकरण में बाधित मकानों पर निशान भी लगा दिए थे, लेकिन इसके बाद भी चौड़ीकरण का काम शुरू नहीं हुआ..दरअसल चौड़ाई को लेकर रहवासी विरोध कर रहे हैं। वे इसकी चौड़ाई 80 फीट करने को लेकर अड़े हुए हैं, जबकि निगम इसकी चौड़ाई 100 फीट करना चाहता है। नगर निगम ने चिकमंगलूर चौराहा से जिंसी चौराहा तक 400 से ज्यादा निर्माण चिह्नित किए हैं जो चौडीकरण की जद में आ रहे हैं। निगम जल्द ही यहां काम शुरू करेगा ।