सीधी जिले के जमोड़ी थाना अंतर्गत एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां भाभी के प्यार में छोटे भाई ने अपने चचेरे बड़े भाई की डंडे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। मामले की जानकारी पुलिस को लगी और पुलिस ने पहुंचकर मर्ग कम कर लिया है और मामले की जांच शुरू की। दरअसल पूरा मामला ग्राम भेलकी का है, जहां आज 4 बजे सुबह पुलिस को सूचना मिली कि एक व्यक्ति की लाश उसके ही घर में पड़ी मिली है। इसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची और सब को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी गई है। शव का पोस्टमार्टम करवाया गया।
मृतक के बड़े भाई रतन कोल ने जानकारी देते हुए बताया है कि कल देर रात मेरा भाई मृतक दिलीप कोल घर में नहीं था। वह काम करने के लिए सीधी गया हुआ था जहां वह रुक गया। लेकिन मेरे छोटे भाई की पत्नी नीतू कोल ने घर में अपने बच्चों को खाना दिया और फिर अपने आशिक राजेश कोल से मिलने के लिए छत के रास्ते उसके घर पर पहुंची। लेकिन इस दौरान मेरा छोटा भाई दिलीप पहुंच गया और सीधे वह राजेश के घर पर गया। जहां दोनों को आपत्तिजनक हालत में दिलीप ने देख लिया। इसके बाद दिलीप ने अपनी पत्नी नीतू के साथ मारपीट की और गाली गलौज किया। लेकिन दिलीप ने जैसे ही अपनी पत्नी को थप्पड़ मारा तभी उसकी पत्नी नीतू कोल और राजेश कोल ने मेरे भाई दिलीप कोल के साथ डंडों से मारपीट की और मारते-मारते मेरे घर तक ले आए। जहां ज्यादा डंडे की चोट लगने की वजह से खून निकला और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। दिलीप के मरने के बाद राजेश और नीतू मौके से दोनों भाग निकले।
जानकारी के अनुसार, दिलीप और नीतू की शादी को लगभग 15 साल हो गए थे। उनकी दो बेटियां हैं जहां पहली बेटी 11 साल की और दूसरी बेटी 2 साल की है। दोनों बेटियों को छोड़ नीतू अपने आशिक के साथ भाग गई है। वहीं पूरे मामले में जमोड़ी थाना प्रभारी दिव्य प्रकाश त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया है कि मौत की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई थी। जहां मामले को गंभीरता से लेते हुए जांच की जा रही है। पोस्टमार्टम के लिए उसे मोर्चरी हाउस भिजवा दिया गया है।