ब्रेक फेल होने से अचानक पलटा ट्रक, ड्राइवर ने कूदकर बचाई जान, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

R. S. Mehta
1 Min Read

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में राखड से भरा बलकर वाहन ब्रेक फेल होने की वजह से पलट गया, घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। जिसमें कार चालक व बाईक सवार बाल – बाल बचते नजर आ रहे हैं। मूंदी में संत सिंगाजी थर्मल पावर से राखड भरकर खंडवा की ओर जाते समय गुरुवार रात्रि को बलकर के अचानक ब्रेक फेल हो गए। इससे वाहन रिवर्स आकर नगर परिषद के बाल उद्यान में पलट गया। ट्रक को  रिवर्स आते देख ड्राइवर ने कूदकर अपनी जान बचाई।

इस दुर्घटना में कोई जनहानि नहीं हुई, बड़ा हादसा टल गया। घटना के समय रोड़ पर एक बाइक चालक बाल-बाल बच गया। उद्यान में  कुछ दूरी पर युवक टहल रहे थे। वाहन पलटने से नगर परिषद की तार फेंसिंग, पेड़-पौधे एवं जमीन पर लगे ब्लॉक क्षतिग्रस्त हो गए हैं। घटना के बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंचे। बलकर वाहन चालक ने बताया नगर परिषद के सामने अचानक ब्रेक फेल होने से वाहन रिवर्स आया और पलट गया। घटना के बाद नगर परिषद के कर्मचारी भी पहुंचे और थाने में मौखिक शिकायत की है।

Share This Article