ग्वालियर से इंदौर जा रहे कार सवार परिवार के साथ सारंगपुर में लूट की वारदात हो गई। शुक्रवार तड़के पौने चार बजे तीन नकाबपोश बदमाशों ने हमला कर 12 हजार रुपये, दो तोला सोने के जेवर, जूते, टी-शर्ट, जैकेट आदि लूट लिए।
इंदौर के गीता भवन निवासी आदेश सिंह ने बताया कि वह परिवार के साथ ग्वालियर में एक शादी समारोह में शामिल होकर लौट रहे थे। कार में तीन पुरुष, एक महिला और दो बच्चे सवार थे।
पंचर टायर बदलते समय पहुंचे लुटेरे
हाईवे पर ट्रेंचिंग ग्राउंड के पास कार का टायर पंक्चर हो गया। जैसे ही वे टायर बदलने लगे तभी तीन नकाबपोश बदमाशों ने लाठियों से उन पर हमला कर दिया। लूटे गए गहनों में हार, टाप्स और मंगलसूत्र हैं। इसके अलावा बदमाश बैग में रखे जूते, टी-शर्ट जैकेट आदि भी लूटकर ले गए।
सूचना मिलने पर थाना प्रभारी आकांक्षा हाड़ा और एसडीओपी अरविंद सिंह मौके पर पहुंचे और छानबीन शुरू की। पुलिस ने केस दर्ज कर संदिग्धों की तलाश शुरू कर दी है।