महाकुंभ में फिर मचा हाहाकार, सेक्टर-22 में लगी भीषण आग… कई पंडाल जलकर हुए खाक

R. S. Mehta
2 Min Read

महाकुंभ में एक बार फिर आग लगी है. इस बार आग महाकुंभ के सेक्टर-22 में बनाए गए टेंटों में लगी है. फिलहाल फायर ब्रिगेड की टीम आग को काबू में पाने की कोशिश कर रही है, लेकिन अभी तक आग को काबू में नहीं पाया जा सका है. वहीं गनीमत रही कि मौके पर कोई भी श्रद्धालु टेंट में नहीं था. आग लगने के बाद सभी के सभी बाहर निकल आए थे, जिस वजह से बड़ा हादसा होने से टल गया.

बता दें कि महाकुंभ का सेक्टर-22 एरिया झूसी के छतनाग घाट और नागेश्वर घाट के बीच में है. गुरुवार को यहीं पर अचानक से कई टेंट जलने लगे. यह देख श्रद्धालु अपने-अपने टेंटों से बाहर निकल आए और फायर ब्रिगेड को जानकारी दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम आग बुझाने में जुट गई है. आग से कई टेंट जलकर राख हो गए. गनीमत है कि कोई जनहानि नहीं हुई है.

इससे पहले 19 जनवरी को महाकुंभ में बड़ा आग हादसा हुआ है. सेक्टर-19 में बनाए गए गीता प्रेस के पंडालों में आग लग गई थी. आग से कई टेंट जल कर राख हो गए थे. सिलेंडर भी ब्लास्ट हुआ था, जिससे आसमान में धुएं का गुबार दिखाई दे रहा था. हालांकि फायर ब्रिगेड की टीम ने समय रहते आग पर काबू पा लिया था, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया था.

Share This Article
Please Pay your remaining balance to remove this banner !
इस बैनर को हटाने के लिए कृपया अपनी शेष राशि का भुगतान करें !