70000 में बेच दिया दुधमुंहा बालक, कलयुगी मां की करतूत जान पुलिस भी सन्न… गिरफ्तार कर भेजा जेल

R. S. Mehta
3 Min Read

उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक मां ने पैसों के लालच में आकर अपने मासूम बच्चे को बेच दिया. महिला के पति की मौत हो गई है. वहीं महिला ने दो अन्य आरोपियों के साथ मिलकर एक युवक से बच्चे का 70 हजार में सौदा कर दिया. बच्चे को बेचने के बाद महिला थाने पहुंची और अपहरण की झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई. वहीं पुलिस ने छानबीन शुरू की तो मामले का खुलासा हुआ.

ये मामला मुरादाबाद जिले के कांठ थाना इलाके का है, जहां एक कलयुगी मां ने अपने ही 1 साल 6 महीने के बच्चे को बेचकर उसके अपहरण की कहानी रच दी. मुरादाबाद पुलिस ने इस मामले का खुलासा करते हुए बताया कि कुछ दिन पहले सोनी ने अपने बच्चे की झूठी अपहरण की कहानी बनाते हुए एक रिपोर्ट थाने में दर्ज कराई थी. आरोपी महिला के पति की मौत हो चुकी है.

पैसों की खातिर बेटे का कर दिया सौदा

पुलिस ने उस समय रिपोर्ट दर्ज कर ली थी और मामले की जांच में जुट गई थी. जब पुलिस ने मामले की छानबीन शुरू की तो पता चला कि बच्चे का अपहरण नहीं किया गया और झूठी कहानी रचकर बच्चे को बेच दिया गया है. महिला ने बताया कि उसे पैसों की जरूरत थी. इसलिए उसने अपने एक साल 6 महीने के बच्चे का सौदा कर दिया. वहीं पैसों के बंटवारे के दौरान पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

70 हजार रुपये के बच्चे को बेच दिया

एक मां अपने बच्चे के लिए दुनिया से लड़ जाती है और उसके लिए कुछ भी कर जाती है, लेकिन कभी अपने बच्चों पर आंच नहीं आने देती. मां के लिए दुनिया में सबसे अहम उसकी औलाद ही होती है, लेकिन मुरादाबाद की इस कलयुगी मां के लिए उसके मासूम बच्चे से ज्यादा अहम पैसे थे. इसलिए उसने महज 70 हजार रुपये के लिए अपने छोटे से बच्चे का सौदा कर दिया और उसे बेच दिया.

Share This Article