कस्टडी पैरोल मिलने के बाद भी नहीं दिया जा रहा प्रचार का समय… BJP और आप पर ताहिर हुसैन का हमला

R. S. Mehta
3 Min Read

दिल्ली विधानसभा चुनाव में AIMIM ने मुस्तफाबाद सीट से ताहिर हुसैन को अपना प्रत्याशी बनाया है. ताहिर दिल्ली दंगों के आरोप में जेल में बंद हैं. उन्हें चुनाव के लिए ही कस्टडी पैरोल मिली है. वह हर दिन 12 घंटे के लिए जेल से बाहर निकल सकेंगे. लेकिन इस पैरोल को लेकर ताहिर हुसैन ने दावा किया कि उन्हें चुनाव प्रचार के लिए पूरा समय नहीं मिल रहा है. हालांकि उन्होंने यह जरूर कहा कि प्रशासन संवैधानिक तरीके से काम कर रहा है.

ताहिर हुसैन ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट की तरफ से दिल्ली चुनाव में प्रचार के लिए मुझे 12 घंटे का समय दिया गया है. लेकिन उन्हें प्रचार के लिए आठ घंटे भी नहीं मिल पा रहे थे. मैंने पुलिस प्रशासन के सामने अपनी चिंता जाहिर की है.

उन्होंने कहा कि मुझे उम्मीद है कि आज और कल मुझे चुनाव प्रचार के लिए पूरा समय मिलेगा. मैंने पिछले पांच सालों में देखा है कि प्रशासनिक अधिकारियों ने संवैधानिक ढंग से काम किया है. मैं किसी पर आरोप नहीं लगा रहा हूं.

आज पहली बार टाइम पर आया हूं- ताहिर

ताहिर हुसैन ने कहा कि जेल से यहां तक का समय एक घंटे का होता है. रोज पांच-दस मिनट लेट हो ही जाता हूं.आज पहली बार टाइम पर आया हूं. जब 8 बजे तक आ गया था. आज से पहले 9-10 बजे तक पहुंचता था. इसके बाद मुझे 5 बजे से पहले ही ले जाते थे. चुनाव प्रचार के लिए मुझे 8 घंटे भी नहीं मिलते थे. उम्मीद है आगे पूरा समय मिलेगा.

मेरे खिलाफ साजिश रची जा रही

ताहिर हुसैन ने कहा कि मुस्तफाबाद में बड़ी साजिश रची जा रही है. मेरी मुख्य प्रतिद्वंदी बीजेपी नहीं चाहती है कि मैं प्रचार करूं. आम आदमी पार्टी मुझे चुनाव प्रचार से रोक रही है. ताहिर हुसैन लंबे समय से जेल में बंद हैं. उन्हें AIMIM ने प्रत्याशी बनाया है. मुस्तफाबाद में ताहिर हुसैन का मुकाबला बीजेपी के मोहन सिंह बिष्ट, कांग्रेस अली मेहंदी और आप के आदिल अहमद खान से है. इस सीट पर पिछला चुनाव आप के हाजी युनुस ने जीता था.

Share This Article