खंडवा में किसान पर मजदूर ने कुल्हाड़ी से किया जानलेवा हमला, पैर हुआ अलग

R. S. Mehta
1 Min Read

मध्य प्रदेश के खंडवा जिले में एक दर्दनाक वारदात सामने आई है, खेत पर काम कर रहे मजदूर ने किसान पर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया। जिससे किसान की हालत गंभीर बनी हुई है उसे इंदौर रेफर किया गया है। घटना रविवार दोपहर की बताई जा रही है, देशगांव चौकी अंतर्गत ग्राम सिर्रा में किसान रामकृष्ण पिता मुन्ना लाल के खेत पर मजदूरी करने गांव का ही युवक जीवन गया था।

इस दौरान अचानक उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया, जिसमें जीवन ने कुल्हाड़ी से रामकृष्ण पर हमला कर दिया। जिससे उसका एक पैर पंजे सहित अलग कर दिया और सिर में भी गंभीर चोट आई है। गांव के सरपंच प्रभु राम पटेल ने बताया कि किसान पर मजदूर ने कुल्हाड़ी से वार किया, जिसमें वह गंभीर हालत में खेत में ही पड़ा था।

परिजन गए और पुलिस को सूचना दी डायल 100 की टीम तत्काल घायल को जिला अस्पताल लेकर पहुंची, यहां स्थिति बिगड़ते देख किसान को इंदौर रेफर किया गया है। घटना के बाद पुलिस आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Share This Article