भ्रष्टाचार के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो की बड़ी कार्रवाई

R. S. Mehta
1 Min Read

पंजाब में भ्रष्टाचार के खिलाफ चलाए गए अभियान के तहत विजिलेंस ब्यूरो ने बिजली विभाग के डिप्टी चीफ इंजीनियर हरमिंदर सिंह और लाइनमैन केवल शर्मा को 50,000 रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा है।

जानकारी के अनुसार, यह कार्रवाई मुकेरियां में तैनात सीनियर कार्यकारी इंजीनियर लखवीर सिंह की शिकायत पर की गई, जिसमें उन्होंने आरोप लगाया कि डिप्टी चीफ इंजीनियर ने उन्हें अपने दफ्तर बुलाकर 50,000 रुपये रिश्वत की मांग की और यह राशि लाइनमैन केवल शर्मा को देने को कहा। विजिलेंस ब्यूरो ने इस शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपितों को रिश्वत लेते हुए पकड़ा और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

Share This Article