दहेज मांगा तो तोड़ दी जाएगी शादी, बिहार के इस गांव में चल रही अनोखी परंपरा

R. S. Mehta
3 Min Read

बिहार के औरंगाबाद जिले के मदनपुर थाना क्षेत्र के दक्षिणी उमंगा पहाड़ पर बसे काफी संख्या में भोक्ता समाज के लोग रहते हैं. भोक्ता समाज की बेटियों का विवाह बिना दहेज के होता है. अगर लड़के वाले चुपके से दहेज लड़की वालों से ले लेते हैं तो उसके परिवार में अन्य सदस्यों के साथ भोक्ता समाज के लोग अपनी लड़की या लड़के की शादी नहीं करते हैं. मदनपुर थाना क्षेत्र के लंगूराही गांव निवासी जमाहिर सिंह भोक्ता ने बताया कि पूर्वजों से ही हम लोगों की समाज में दहेज ना लेने एवं ना ही देने की प्रथा चल रही है.

जमाहिर सिंह भोक्ता ने कहा कि हमारे समाज में लड़के वाले दहेज नहीं लेते हैं. भोक्ता समाज के अधिकांश लोग गरीब तबके के होते हैं. उन्होंने उदाहरण देते हुए बताया कि अगर एक भोक्ता समाज के परिवार में चार पुत्री जन्म ले लेती हैं तो दहेज कहां से दे पाएगा? इसलिए हमारे समाज में पूर्वजों से ही दहेज ना लेने और ना देने की प्रथा है.

यहां लोग नहीं लेते हैं दहेज

हमारे समाज में वर-वधू की योग्यता पर दोनों का विवाह होता है. अधिकांश जगहों पर परिवार वालों की बात पर विचार होने के बाद लड़के (वर) लड़की (वधू) को देखने जाते हैं. दोनों की योग्यता एवं गुण मिलने के बाद शादी कराई जाती है. इसके बाद खुशी के अनुसार शादी के कुछ माह बाद बिना लड़के वाले के मांगे हुए अपनी अर्थव्यवस्था को देखते हुए लड़की वाले अपने पुत्री को उपहार देते हैं. इसमें कोई भी लड़का पक्ष से मांग नहीं की जाती है. यह उपहार दे भी सकते या फिर नहीं भी दे सकते हैं. लड़की के परिजनों पर लड़का पक्ष की तरफ से कोई दबाव नहीं बनाया जाता है.

दहेज लेने वालों के यहां नहीं करते शादी

जमाहिर सिंह भोक्ता एवं सुदाम सिंह भोक्ता ने कहा कि अगर कोई लड़का वाला दहेज लेकर शादी कर लेता है तो उसके अन्य परिवार के सदस्य से भोक्ता समाज की लड़की का विवाह नहीं होता है. अगर कोई लड़का नौकरी वाला है तो उसके योग्यता के अनुसार शिक्षित लड़की के साथ शादी होती है लेकिन दहेज नहीं दिया जाता है.

वर्षों पुरानी परंपरा

मुन्नी देवी ने बताया कि हम लोग गरीब परिवार से आते हैं. इसलिए हमारे पुरखों द्वारा बनाई गए प्रथा पर ही हमारे समाज की लड़कियों की शादी होती है. लड़की वाले लड़के वाले के घर जाते हैं एवं कुछ लड़के वाले लड़की के घर भी आते हैं. दोनों की योग्यता के अनुसार शादी कराई जाती है.

Share This Article