मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले में दिल्ली – मुंबई एक्सप्रेस हाईवे पर दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है, 2 साल के मासूम की मौत हो गई तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। यह घटना सीतामऊ थाना क्षेत्र की है, घटना मानपुरा गांव के पास की है, गुजरात जिले का एक परिवार प्रयागराज कुंभ मेले से वापस लौट रहा था। इनोवा कार में सवार परिवार के सदस्यों में से 2 साल के धैर्य की मौत हो गई है।
बच्चे के पिता संदेश सिंह, मंजूल और शीतल सिंह गंभीर रूप से घायल हैं। राहगीरों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच गई थी और घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल भेजा गया। यहां पर डॉक्टरों ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया। घायलों का अभी इलाज जारी है, बताया जा रहा है कि कार अनियंत्रित हो गई थी और फिर पलट गई।