लुधियाना में सड़क निर्माण में बड़ा घपला सामने आया है। मंडी बोर्ड ने गांव इसेवाल की बन रही सड़क में ठेकेदार और मंडी बोर्ड के अधिकारियों द्वारा किया गया घोटाला पकड़ा गया है।
आम आदमी पार्टी के हलका इंचार्ज डॉ. कंवल नैन सिंह कंग ने पत्रकारों को बताया कि आज गांव ईसेवल के लोगों ने शिकायत की थी कि गांव में बनाई जा रही सड़क के लिए ठेकेदारों द्वारा पर्याप्त मटीरियल पूरा उपलब्ध नहीं करवाया जा रहा है। इस पर मौके पर जाकर देखा कई खामियां पाई गईं।
मंडी बोर्ड के एसडीओ और जेई को भी मौके पर बुलाया गया, लेकिन उनकी ओर से कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। इस पूरे चल रहे घोटाले की जानकारी मंडी बोर्ड के आला अधिकारियों और मंत्री को भेज दी गई है और ठेकेदार व मंडी बोर्ड के अधिकारियों के खिलाफ बनती उचित कार्रवाई की मांग की गई है।
डॉ. कंग ने कहा कि कुछ अधिकारी जो पैसे के लालच में आकर गलत काम करते हैं, जिससे सरकार की छवि खराब होती है, ऐसे भ्रष्ट अधिकारियों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जाएगा और उनके खिलाफ उचित कार्रवाई जरूर की जाएगी।